भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मधुबन ने जारी किया दिशानिर्देश
पीरटांड़/ गिरिडीह: जैनियों के विश्व स्तरीय प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के मुख्य दिगंबर संस्था भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने दिशानिर्देश अपने तीर्थ यात्रियों से किया है । कहा है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सभी तीर्थयात्री मंदिरों एवं तीर्थ क्षेत्रों में भीड़ न लगाएं बाहर से ही देव दर्शन कर अपने रूम में चले जाएं ।
अभिषेक एवं पूजन हेतु मंदिरों का धोती दुपट्टा प्रयोग नहीं करें अपने घर के कपड़ा का प्रयोग करें । मंदिर के किसी भी बर्तन अलमारी धर्मशास्त्र आदि का स्पर्श नहीं करें अभिषेक के पात्रों को गर्म पानी में उबालकर ही प्रयोग में लाएं । जल एवं गंदो देख लेते समय अपने हाथों अंगुलियों का प्रयोग नहीं कर चम्मच का प्रयोग करें । पूजन स्वाध्याय आदि अपने घरों में करें मंदिर में नहीं करें मंदिर में करने की आवश्यकता होगी तो दूर दूर खड़ा होकर अथवा बैठकर करें । आचार्य, मुनि साधु साध्वी आदि को भोजन कराते समय हाथ ठीक से साफ कर लें एवं मुंह में कपड़ा बांध कर रखें । आम दिनों की भांति आहार देते समय भीड़ एकत्रित नहीं होने दे दो से 3 लोग ही साधु साध्वी लोग को भोजन कराएं । समाज के लोग यह सुनिश्चित करें कि दिगंबर समाज के साधु अस्पताल में इलाज नहीं कराते हैं और आयुर्वेद में इसका कोई इलाज नहीं है और उनका विचरण हर समय प्रारंभ रहता है उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है । साथ ही संपूर्ण देश के जैन तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है कि 15 अप्रैल 2020 तक शिखर जी मधुबन की यात्रा नहीं करें । उक्त जानकारी संस्था के प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा मधुबन ने दी है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें