विहिप जमुआ खण्ड संयोजक पीयूष ने किया साबुन का वितरण
जमुआ/गिरीडीह : जमुआ प्रखंड के टीकामगहा पंचायत के गाँव भाटडीह व डंडाटाड में कोरोना वायरस को रोक थाम को लेकर ग्रामीणों को जमुआ खण्ड के विश्व हिन्दू परिसद संयोजक पीयूष कुमार द्वारा साबुन वितरण किया गया।
विश्व हिंदू परिषद संयोजक पीयूष कुमार ने ग्रामीणों के बीच 200 साबुन निशुल्क वितरण किया। विश्व हिंदू परिषद संयोजक पीयूष कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए साबुन का वितरण किया, ताकि लोग अपने हाथ को स्वच्छ रख सकें और कोरोना वायरस से बचाव हो सके ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें