कोरोना वायरस के मद्देनजर बैंकों द्वारा ग्राहकों का किया जा रहा हाथ धुलाई
जमुआ/गिरीडीह: जमुआ प्रखण्ड के बैंक ऑफ इंडिया जमुआ, मिर्जागंज, खरगडीहा शाखा में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय और आरबीआई के निर्देशों का पालन करते हुये ग्राहकों को सेनेटाइज्ड कर ही शाखा के अंदर प्रवेश करवाया जा रहा है।
जमुआ शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आरबीआई व आईबीए के निर्देशानुसार सिर्फ नगद राशि जमा भुगतान व चेक क्लियरिंग से संबंधित कार्य ही संपादित होंगे बाकी बैंकिंग कार्य अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। जिसकी सूचना सूचना पट्ट पर डिस्प्ले कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि हाथ धुलाई करा एक बार मे पांच ग्राहकों के राशि जमा की निकासी सुरक्षा के दृष्टिकोण से करवाया जा रहा है ताकि भीड़ न हो। निर्धारित नियमों का अनुपालन बैंक अधिकारी सहित सभी नागरिकों को करना अत्यावश्यक है।
मौके पर ग्राहक भी निर्धारित नियमो का पालन करते हुए दिखे। इस अवसर पर उप शाखा प्रबंधक जय सिन्हा,प्रधान रोकड़ अधिकारी अमित कुमार सिन्हा,सुमित कुमार सिंह,प्रमोद कुमार, शिवनंदन भट्ट बबलू, गुड़िया कुमारी,नरेश कुमार विश्वकर्मा, बीसी योगेश कुमार पाण्डेय, रामदेव पंकज वर्मा ,बहादुर कुमार पंडित, राजू कुमार आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें