मधुबन में मनाया गया विश्व जैन ध्वज दिवस
पीरटांड़/ गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित 20 पंथी कोठी में विश्व जैन ध्वज दिवस हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। इस अवसर पर 20 पंथी कोठी के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते ने विश्व जैन ध्वज दिवस के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैन धर्म में ध्वज में पांच रंग होता है जैन का अलग-अलग महत्व है। जैन धर्म में 5 पदों को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। ध्वज के पांच रंग पंच परमेष्ठी के प्रतीक हैं। इसमें पांच रंग हैं लाल पीला सफेद हरा एवं काला।
सफेद अरिहंत, शुद्ध आत्माएं जिन्होंने केवल ज्ञान प्राप्त कर लिया हो। लाल सिद्ध भगवान, मुक्त आत्माएं । अरिहंतो के मार्गदर्शन में केवल ज्ञान प्राप्त होता है जिससे अंत में सिद्ध पद प्राप्त होता है। पीला आचार्य । हरा उपाध्याओं के लिए जो शास्त्रों का संपूर्ण ज्ञान रखते हैं। काला साधुओं के लिए यह अपरिग्रह का भी प्रतीक है। इस अवसर पर ध्वज के विशेष पूजा अर्चना की गई ।
हालांकि इस अवसर पर झारखंड लोक डाउन का विशेष ध्यान रखा गया। पूजा अर्चना में बहुत ओं की संख्या नहीं होने दी गई केवल पुजारी ही ध्वज का पूजन अर्चन किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें