दिल का दौरा पड़ने से सेवानिवृत्त शिक्षक का हुआ निधन
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के अरगाघाट निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सूर्यनारायण प्रसाद का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ।
स्थानीय गिरिडीह प्लस 2 उच्च विद्यालय से करीब 9 साल पहले सेवानिवृत हुए थे।
हँसमुख, मिलनसार और काम बोलकर भी सबको खुस रखने वाले एक ईमानदार शिक्षक के रूप में बेदाग अपनी सेवा पूरी की थी। आज आचानक उनकी तबियत बिगड़ी और इलाज हेतु रांची ले जाने के क्रम में रामगढ़ में उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ा है। उनके 3 पुत्र सभी सरकारी सेवा में रहकर खुशहाल जीवन बिता रहे ।
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को ये दुख को सहने की हिम्मत दिलाने और उनकी आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना करता है।
शोक व्यक्त करने वालों में संघ के सदस्य देवेंद्र प्रसाद सिंह, चंद्र मणि प्रसाद, सुशील कुमार, केशवकुमार अख्तर अंसारी, शमा परवीन, मनोज रजक, वीरू,सुधांशु, सत्यनारायण, मनीष, महेंद्र दांगी, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा सहित आदि शिक्षक शिक्षिका शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें