उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिले के वरीय पदाधिकारियों की बैठक
दिया आवश्यक व उचित दिशा निर्देश
गिरिडीह : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सोमवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान उपायुक्त ने द्वारा जिले वासियों से अपील की गई कि कोरोना वायरस से घबराए नहीं, सभी अपने घरों के अंदर रहें। सावधानी बरतें हम सुरक्षित रहें। घरों से बाहर ना निकले, भीड़ वाले स्थानों में ना जाएं, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकें।
इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि जिले में 11 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया गया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी चेक पोस्ट पर आवश्यक पुलिस बल एवं स्वास्थ्य कर्मी तथा पुलिस पदाधिकारी/दंडाधिकारी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। जिले में गांवा, धनवार, बगोदर, देवरी, जमुआ, बेंगाबाद, गांडेय, गिरिडीह, पीरटांड़, डुमरी में चेक पोस्ट बनाया गया है। हर चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले गाड़ियों के सवारियों की जांच की जाएगी। तथा आवश्यकतानुसार उनके हाथों पर मुहर भी लगाया जाएगा।
इस दौरान उपायुक्त के द्वारा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।
उपायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि शहरी क्षेत्र में वृहद स्तर पर साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा स्फेयर के माध्यम से फागिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे। वंही सिविल सर्जन को आवश्यकतानुसार एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा एएनएम नर्सिंग होम में 100 आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही मरीज का समुचित इलाज सुनिश्चित हो।
सचिव कृषि उत्पादन बाजार समिति को गिरिडीह क्षेत्र के अंतर्गत सभी बाजार/ हाटो की सूची तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराने को कहा ताकि कोरोनावायरस के रोकथाम हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। वंही जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिडीह को निर्देश दिया कि किसी भी व्यक्ति या समूह का निजी उद्देश्य हेतु किसी प्रकार का वाहन यथा कार, टैक्सी ऑटो, रिक्शा, बस, ई-रिक्शा, रिक्शा इत्यादि नहीं चलेंगे। जिले में स्थानीय प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य कर्मियों के आगमन हेतु बस की आवश्यकता होगी। इसके लिए पर्याप्त संख्या में बस उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि सभी मुखिया को आकस्मिक खाद्यान्न की राशि उपलब्ध करा दी गई है। इस संदर्भ में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी मुखिया यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करें कि जिनके पास राशन नहीं है, ऐसे लोगो को अविलंब राशन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा कोरोना वायरस से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उसके बचाव तथा रोकथाम हेतु लोगों को अपने घरों में रहने से संबंधित पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम करवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि इस रोग के फैलने से बचा जा सकें। बैठक में उपायुक्त ने अन्य विभागों को भी कई आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, डायरेक्टर, डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नज़ारत उप समाहर्ता, डॉ, सन्याल, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें