सोमवार, 23 मार्च 2020

लॉक डाउन के जागरूकता को लेकर मार्च, ध्वनि विस्तारक से प्रचार प्रसार

लॉक डाउन के जागरूकता को लेकर मार्च, ध्वनि विस्तारक से प्रचार प्रसार
जमुआ/गिरिडीह  : जमुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत जमुआ जगरनाथडीह, खरगडीहा, मिर्जागंज के सभी बाजार में  प्रशासन द्वारा घूम घूम कर ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगो को कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने व नियंत्रण के उपाय की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। 

जमुआ के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि राज्य में लोक डाउन   कर दिया गया है। कहा कि होटल, मीट, मुर्गा, मछली सहित सभी दूकानों व ट्रांसपोर्ट बस, टैक्सियां,ऑटो के परिचारल पर 31 मार्च तक रोक रहेगा। वही आवश्यक सामान की दुकान, दवा की दुकान खुला रहेगा।

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च तक लॉक डाउन रहेगा। नियम का पालन नही करनेवाले लोगों पर कार्रवाई किया जायेगा। 

इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया शाखा जमुआ, मिर्जागंज, खरगडीहा के अधिकारियों को बैंकिंग कार्य के दौरान स्वच्छता के नियमो का पालन का निर्देश बीडीओ द्वारा दिया गया। बीडीओ एवं थाना प्रभारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सहयोग की अपील लोगो से की। नियम तोड़ने वाले पर दंडात्मक कार्रवाई की बात कही। 

जागरूकता मार्च  में उप प्रमुख चंद्रशेखर राय, हरला मुखिया महेंद्र कुमार, खरगडीहा मुखिया चीना खान, जगन्नाथडीह मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार, योगेश पाण्डेय, अजित राय,मो जाहिद, अबूजर नोमानी, महसर इमाम, मो असरार,आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें