सोमवार, 23 मार्च 2020

शहीद दिवस पर माले नेता राजेश यादव ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

माले नेता ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि 
गिरिडीह : भाकपा माले नेता राजेश कुमार यादव ने आज शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत की 89 वीं बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एक तरफ सच्चे क्रांतिकारी जब अंग्रेजी हुकूमत से लड़ते हुए अपने प्यारे वतन के लिए 'इंकलाब जिंदाबाद' का नारा बुलंद कर फांसी का फंदा चूम रहे थे, तो दूसरी ओर उसी दौर में कुछ लोग अपनी रिहाई के लिए माफीनामा लिखकर कर तत्कालीन हुकूमत के लिए मुखबिरी करने और क्रांतिकारियों को पकड़वाने जैसी गद्दारी का भी काम कर रहे थे।

श्री यादव ने कहा कि इतिहास क्रांतिकारियों को ही याद करता है और हमें यह भी याद रखना चाहिए कि, भगत सिंह ने कहा था, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि शोषण करने वाला विदेशी हो या इस देश का। अर्थात, आजादी का मतलब सिर्फ अंग्रेजों से आजादी नहीं बल्कि इस देश में भी इंसानों के द्वारा इंसानों के शोषण से भी आजादी मिलने से है।

कहा कि आज सही मायने में देश के इन शहीदों के अधूरे अरमानों को पूरा करने की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें