पुलिस ने किया आधे दर्जन अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त, एक शराब कारोबारी को भी किया गिरफ्तार
*500 किलो जावा महुआ किया नष्ट, 200 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने के उपकरणों को किया जब्त
गिरिडीह : जिले की डुमरी पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के बेलदारी टोला, दुधपनिया व घुटवाली में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी कर जंहा कई शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया वंही लगभग 500 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर 200 लिटर महुआ शराब जब्त किया।
पुलिस ने इस दौरान शराब बनाने के कई उपकरणों के साथ 6 बड़ा डेकचा,6 छोटा डेगचा भी जब्त किये। वहीं इस मामले में पुलिस ने बेलदारी टोला निवासी सूरज बिन्द पिता बबलू बिन्द को गिरफ्तार भी किया है।
बताया जाता है कि इलाके में अवैध शराब का कारोबार काफी फलने फूलने की मिली सूचना पर डुमरी थाना प्रभारी बिन्देश्वरी दास के नेतृत्व में बुधवार को डुमरी पुलिस ने उत्पाद विभाग के सहयोग से डुमरी पंचायत के बेलदारी टोला एवं मधगोपाली पंचायत के दुधपनिया व घुटवाली में छापेमारी किया और अवैध शराब कारोबारी सूरज बिन्द को गिरफ्तार कर लिया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने घुटवाली निवासी पुनीत महतो एवं परमेश्वर महतो तथा बेलदारी टोला के सूरज बिन्द, महेश साव, लल्लू साव, रवि बिन्द,मोती बिन्द, चन्दन बिन्द एवं पुरूषोत्तम बिन्द की अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त कर दिया।
इस छापेमारी अभियान में उत्पाद पुअनि मो.गुफरान सअनि निजामुद्दीन खान डुमरी थाना के पुअनि जेना बालमुचू परि., पुअनि तोबियस केरकेट्टा, गोपाल कुमार महतो, सअनि मदन कुमार झा एवं डुमरी थाना व उत्पाद विभाग के दर्जनों पुलिस बल के जवान शामिल थे।
Isme sarkar ki inkam nahi hoti hai videsi me hoti h
जवाब देंहटाएं