घुस लेते गांवा थाना के एएसआई रंगेहाथ गिरफ्तार
गिरिडीह :- जिले के गांवा थाना में एएसआई के पद पर पदस्थापित सत्येंद्र सिंह को धनबाद की एसीबी टीम ने बुधवार की दोपहर भरे बाजार से दो हजार रुपये घुस लेते गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद ले गयी।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार गांवा निवासी किरण देवी नामक एक महिला की उसके गोतिया के साथ 5 माह पूर्व मारपीट की घटना घटित हुई थी। इस बाबत गांवा थाना में एक मामला दर्ज किया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुये गांवा पुलिस ने दोनों पक्षों के एक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
*रिम्स से इंजुरी रिपोर्ट मंगाने और केश डायरी कोर्ट भेजने के लिये मांगा था घुस*
उस मामले में रांची रिम्स से इंजुरी रिपोर्ट मंगाने और केश डायरी कोर्ट भेजने के लिये एएसआई सत्येंद्र सिंह ने महिला किरण देवी से दो हजार रुपये की मांग काफी दिनों से कर रहा था।
*महिला ने की एसीबी से शिकायत*
लम्बे समय से सत्येंद्र सिंह द्वारा घुस की मांग किये जाने पर महिला किरण देवी ने एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) धनबाद में मामले की शिकायत की। जिसके आलोक में उक्त कार्रवाई हुई।
*एसीबी के एसआई के एन सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई*
भ्रष्टाचार निरोधक ब्योरो धनबाद के एसआई के एन सिंह के नेतृत्व में बुधवार को एसीबी की टीम गांवा पहुंची और महिला किरण देवी के माध्यम से गांवा हाट बाजार में घुस की राशि देने एएसआई सत्येन्द्र सिंह को बुलवाया और उसे घुस लेते रँगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की इस कार्रवाई की सूचना गांवा थाना की पुलिस को तब हुई जब एसीबी की टीम उसे लेकर धनबाद के लिये निकल गयी।
गिरिडीह :- जिले के गांवा थाना में एएसआई के पद पर पदस्थापित सत्येंद्र सिंह को धनबाद की एसीबी टीम ने बुधवार की दोपहर भरे बाजार से दो हजार रुपये घुस लेते गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद ले गयी।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार गांवा निवासी किरण देवी नामक एक महिला की उसके गोतिया के साथ 5 माह पूर्व मारपीट की घटना घटित हुई थी। इस बाबत गांवा थाना में एक मामला दर्ज किया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुये गांवा पुलिस ने दोनों पक्षों के एक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
*रिम्स से इंजुरी रिपोर्ट मंगाने और केश डायरी कोर्ट भेजने के लिये मांगा था घुस*
उस मामले में रांची रिम्स से इंजुरी रिपोर्ट मंगाने और केश डायरी कोर्ट भेजने के लिये एएसआई सत्येंद्र सिंह ने महिला किरण देवी से दो हजार रुपये की मांग काफी दिनों से कर रहा था।
*महिला ने की एसीबी से शिकायत*
लम्बे समय से सत्येंद्र सिंह द्वारा घुस की मांग किये जाने पर महिला किरण देवी ने एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) धनबाद में मामले की शिकायत की। जिसके आलोक में उक्त कार्रवाई हुई।
*एसीबी के एसआई के एन सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई*
भ्रष्टाचार निरोधक ब्योरो धनबाद के एसआई के एन सिंह के नेतृत्व में बुधवार को एसीबी की टीम गांवा पहुंची और महिला किरण देवी के माध्यम से गांवा हाट बाजार में घुस की राशि देने एएसआई सत्येन्द्र सिंह को बुलवाया और उसे घुस लेते रँगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की इस कार्रवाई की सूचना गांवा थाना की पुलिस को तब हुई जब एसीबी की टीम उसे लेकर धनबाद के लिये निकल गयी।