सोमवार, 14 अक्टूबर 2019

"काम छोड़ो नाम जोड़ो" दो दिवसीय अभियान 19 व 20 को

18 व 19 को चलेगा जिले में चुनाव के मद्देनजर काम छोड़ो नाम जोड़ो अभियान

*घर घर जाकर बीएलओ महिला मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में करेंगे शामिल*

*गिरिडीह- विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर महिला एवं पुरुष मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु जिले में अगामी 19 एवं 20 अक्टूबर को *काम छोड़ो नाम जोड़ो* अभियान चलाया जायेगा।
           इस अभियान  के दौरान सभी बीएलओ (बुथ लेवल ऑफिसर) घर घर जाकर वैसी महिलाएं व पुरुष जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उनके नाम जोड़ने हेतु उनका फॉर्म प्राप्त करेंगी। ताकि कोई भी महिला व पुरुष वंचित न रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें