बगोदर थाना परिसर में चला सफाई अभियान, हुआ पौधारोपण
बगोदर/ गिरिडीह : बगोदर थाना परिसर में रविवार कोस्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई साथी हीं 18फलदार पौधे लगाया गया।
स्वच्छता अभियान बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। थाने परिसर में घास फूस झाड़ी वह गंदगी को पुलिस के जवानों ने सफाई की।
इस दौरान थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि थाने को स्वच्छ रखना जवानों की जिम्मेदारी है। इस तरह से हमेशा स्वच्छता अभियान चलाकर आसपास को साफ रखने चाहिए ताकि गंदगी से किसी तरह के संक्रमण से बचा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें