रविवार, 12 जुलाई 2020

मास्क को लेकर नगर पुलिस ने चलाया मुहिम, दिए हिदायत

मास्क को लेकर नगर पुलिस ने चलाया मुहिम, दिए हिदायत
गिरिडीह :  रविवार को नगर थाना प्रभारी आदिकान्त महतो ने दलबल के साथ शहर के प्रमुख चौक- चौराहों का भ्रमण किया। इस दौरान मास्क का वितरण करते हुए ऑटो, टोटो चालकों को बिना मास्क लगाए सवारी नहीं बिठाने का निर्देश दिया। 

थाना प्रभारी ने उन यात्री वाहन चालकों को स्पष्ट हिदायत दिया कि बिना मास्क पहनाए सवारी बिठाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।वंही उन्होंने दुकानदारों को भी बिना मास्क लगाए समान की खरीददारी करने आने वाले ग्राहकों को समान नहीं देने का आदेश दिया।

नगर थाना प्रभारी आदिकान्त महतो ने इस दौरान लोगों से अपील किया कि संक्रमण के इस दौर में लोग जरूरी पड़ने पर ही घर से निकले। घर से निकलें तो मास्क पहनकर की बाहर निकलने। यदि दुपहिया से निकलें तो मास्क और हेलमेट जरूर लगाएं। अन्यथा बगैर मास्क और बगैर हेलमेट पाये गये लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें