पक्का व ठोस सड़क बनने की आस में वर्षों बिता दिए परन्तु नहीं बना सड़क न
डुमरी/ गिरिडीह : डुमरी प्रखंड के एनएच-2 से रोशनाटुंडा, खैरटुंडा, बोरा टोला सहित केंदुआडीह जाने में लोगों को इनदिनों ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण इन गांवों को जाने वाली कच्चे पथों की स्थिति काफी खराब हो गई है। इन गांवों के लोग पक्का व ठोस रोड बनने की आस में वर्षों बिता दिए हैं इतना हीं नहीं कई बार तो क्षेत्र के ग्रामीणों एवं कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने आपसी आर्थिक सहयोग कर कच्चे पथ का निर्माण कराया परंतु हरेक बार बारिश के समय में ऐसी ही विकट स्थिति उत्पन्न हो जाती है ग्रामीण की। इन पथों से बड़ी गाड़ियों का परिचालन को छोड़ दीजिए बाइक भी चलना मुश्किल हो जाता है। साथ ही सबसे अधिक परेशानी उस समय होती है जब गांव से मरीजों व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना हो ऐसे में लोगों को न तो दो पहिया एवं चार पहिया उक्त गांव में पहुंचना नामुकिन है ऐसे में लोग काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।
रविवार को क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजयुमो नेता सुरेन्द्र कुमार उक्त गांव पहुंचकर समस्याओं को जाना और क्षेत्र के ग्रामीणों से रूबरू हुए।भाजयुमो नेता ने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य है कि कई प्रयासों के बाद भी अब तक यहां सड़क नहीं बन पाया है।कहा कि स्थानीय विधायक बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कहते हैं हमारे विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है और हरेक क्षेत्र में सड़क व पुल पुलिया का जाल बिछा दिए हैं लेकिन इन गांवों की पथों की समस्याएं विकास की पोल खोल रही है। कहा कि आंदोलनों की धरती रही डुमरी विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने वाले हमारे विधायक के विकास को उपयोग गांवों की सड़क एक आइना दिखाती है।इस दौरान गांव के हेमलाल रजक, रवि रजक,प्रदीप पंडित आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें