रविवार, 12 जुलाई 2020

प्रेमी से शादी नहीं हो पाने से क्षुब्ध युवती ने की आत्महत्या का प्रयास

प्रेमी से शादी नहीं हो पाने से क्षुब्ध युवती ने की आत्महत्या का प्रयास
गिरिडीह : करीब 8 वर्षों से एक युवक संग प्रेम करती आ रही एक 20 वर्षीय युवती के विवाह में उसके प्रेमी के परिवार वाले अड़ंगा डाल रहे हैं। यधपि युवती का प्रेमी उससे विवाह करने को राजी है। जिससे क्षुब्ध हो युवती ने रविवार आत्महत्या का प्रयास किया। 

जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के बरवाडीह की 20 वर्षीय युवती बरवाडीह के ही एक युवक संग बीते आठ वर्षों से प्रेम करती आ रही है। युवती आठ बहनों में तीसरे नंबर पर है। प्रेमी उससे शादी के लिए तैयार है। लेकिन प्रेमी के परिवार वाले उनदोनों की शादी का विरोध कर रहे हैं।

रविवार की दोपहर शहर के बरगंडा नया पुल से युवती ने उसरी नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि पुल पर पहले से टहल रहे दो युवकों ने युवती को कूदने से बचा लिया और नगर थाना की पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अपने साथ थाना ले गयी।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार युवती एक टो-टो में सवार हो बरगंडा पहुंची। वँहा से वह पैदल ही बरगंडा नया पुल पहुंची। जंहा युवती ने पहले ब्लेड से अपनी कलाई काटी।  इसके बाद वह उसरी नदी में कूदने जा ही रही थी कि पुल पर मौजूद दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और उसे नदी में कूदने नही दिया। बाद में युवकों ने युवती को नगर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया। 

थाने में पूछताछ में युवती ने बताया कि बरवाडीह के एक युवक से उसका अफेयर करीब आठ सालों से चल रहा है। सुसाइड का कारण उंसने प्रेमी से शादी नहीं होना बताया है। कहा कि इसी से गुस्से में आकर वह सुसाइड करने जा रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें