मुज़फ़्फ़रपुर : पिता ने अपनी बेटी से निकाह करने की चाहत में अपनी बेगम और बेटी को मारी गोली
मुज़फ़्फ़रपुर : मुज़फ़्फ़रपुर में एक बार फिर रिस्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। एक सौतेले पिता ने अपनी दूसरी बेगम की बेटी के साथ अवैध संबंध बनाने और निकाह करने की चाह में अपनी पत्नी और बेटी को गोली मारी।
मुजफ्फरपुर ज़िले के कांटी थाना क्षेत्र के बारमतपुर में घर बुलाकर पटना स्थित डीटीओ कार्यालय में संविदा पर बहाल ऑपरेटर मो. शारिक ने रविवार की शाम करीब पांच बजे अपनी सौतेली बेटी 17 वर्षीय शिब्बू खातून को गोली मार दिया.वही बेटी को बचाने आई दूसरी पत्नी बेगम खातून को भी गोली मार दिया.जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.आनन फानन में स्थानीय लोगो की मदद से दोनों को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बेगम की हालत गंभीर बनी हुई है. दो गोली सीना व एक गोली कमर में लगी हुई है.घटना को अंजाम देने के बाद शरीक बारामदपुर स्थित अपने आवास से स्कूटी से फरार हो गया है.कांटी पुलिस व डीएसपी भी पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल व आसपास के लोगों से पूछकर छानबीन में जुटे है.
बेगम खातून ने बताया कि वह रविवार को दिल्ली से बेटी के साथ लौटी. उसका माइके ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के गफूर बस्ती में है. शारिक के बुलाने पर बेटी के साथ शाम में कांटी के बारामतपुर स्थित अपने पति शारिक के घर गई थी.जहां पुरानी बातों के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ. इसबीच शारिक ने उसकी बेटी शिब्बू से शादी का एक नकली निकाहनामा दिखाया. बोला कि वह उससे एक साल पहले शादी कर चुका है.इसका शिब्बू ने विरोध किया. इसपर आग बबूला होकर उसपर दो गोलियां चला दी. जो उसके बाये हाथ को छूकर निकल गई. इसके बाद वह उसे बचाने के लिये गई। इसपर वह उनपर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दिया.इसके बाद वह गिर गई.
बता दे कि आरोपित मो. शारिक नालंदा जिले का रहने वाला है.लंबे समय से डीटीओ कार्यालय मुजफ्फरपुर में हेड प्रोग्रामर के पद पर था.इस वजह से कांटी के बारमतपुर में अपना मकान बना लिया था.फिलहाल पटना तबादला हो चुका है.
पूरे मामले पर डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि मॉनिटरिंग कर रहें है. आरोपित कोई भी हो पुलिस उसे छोड़ेगी नहीं. कांटी इंस्पेक्टर को भी कई बिंदुओं पर निर्देश दिया गया है.आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें