रविवार, 12 जुलाई 2020

मुफस्सिल इलाके में युवक और युवती ने लगायी फांसी, मौत

मुफस्सिल इलाके में युवक और युवती ने लगायी फांसी, मौत
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बगुलवाटांड के भूराई गांव में जंहा एक 18 वर्षीय युवक राजकुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वंही थाना क्षेत्र के ही सेंट्रल पीठ में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दोनों गांव पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। 

युवक और युवती दोनों के आत्महत्या किये जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। एसडीपीओ कुमार गौरव स्वंय घटनास्थल पर पहुंच सभी पहलुओं की जांच पड़ताल किया। परिवार के लोगो तथा पड़ोसियों से भी पूछ ताछ किया लेकिन दोनों ही मामलों में आत्म हत्या की वजह स्पष्ट नही हो पायी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

भुरायी के युवक राजकुमार ने जब फांसी लगायी तब वह घर पर अकेला था। परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए थे। परिवार के लोग जब घर लौटे तो देखा की राजकुमार अपने कमरे में फंदे से झूल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें