वज्रपात से दो युवक की मौत, दुकानदार घायल
दुमका : मसलिया प्रखंड क्षेत्र के मकर्मपुर गांव में रविवार को हुए वज्रपात से 2 युवक की मौत हो गई। वहीं एक दुकानदार जख्मी हो गया है।मृतक की पहचान राजीव हांसदा (17वर्षीय)धरमपुर तथा सोमलाल बेसरा (24 वर्षीय)आसनपनी का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं वज्रपात की चपेट में आने से मिट्ठाई दुकानदार बाबलु दास (27वर्षीय) जख्मी हो गया है।
घायल को ग्रामीणों की सहायता से सीएचसी मसलिया में भर्ती कराया गया है। जिसका इलाज चल रहा है।जानकारी अनुसार सोमलाल और राजीव दोनों युवक मकर्मपुर दुकान समान खरीदने गया था तभी बारिश होने लगा और वे दोनों युवक बरसात से बजने के लिए बाबलु दास के दुकान में सरन ली जहां पहले से कई और भी लोग मौजूद थे। तभी मूसलधार बारिश के साथ वज्रपात हो गया जिसके चपेट मे तीनों आ गए।बाबलु दास मूर्छित हो गया ओर राजीव सोमलाल दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें