रविवार, 12 जुलाई 2020

गोंदलीटांड़ में डोभा में डूबने से भाई बहन की मौत

गोंदलीटांड़ में डोभा में डूबने से भाई बहन की मौत
जमुआ/ गिरिडीह : जमुआ थाना क्षेत्र के नवडीहा ओपी अंतर्गत गोंदलीटांड़ गांव में रविवार को डोभा में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक हाड़ोडीह निवासी दशरथ वर्मा की 12 वर्षीय पुत्री प्रतिभा कुमारी और 9 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार था।

घटना के बाबत बताया जाता है कि दशरथ वर्मा खेत में काम करने गोंदलीटांड़ गए थे। इस दौरान पुत्र और पुत्री भी उनके साथ ही गये थे। दशरथ खेत के काम में व्यस्त थे और उनके पुत्र प्रिंस और पुत्री प्रतिभा मवेशियों को चरा रहे थे। 

इसी दौरान डोभा के नजदीक प्रिंस का पैर फिसल जाने से वह डोभा में डूब गया। भाई को डूबता देख बहन प्रतिभा बचाने गई लेकिन वो भी डोभा में डूब गई।

दोनों बच्चों को डोभा में डूबते देख परिजनों व ग्रामीणों उन्हें डोभे से बाहर निकाल इलाज हेतु स्थानीय एक क्लीनिक ले गए। जहां से दोनों को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत की खबर सुन परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि प्रिंस दशरथ वर्मा का इकलौता पुत्र था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें