रविवार, 12 जुलाई 2020

राशन कार्ड का होगा रेशनलाइजेशन करेंगे : डॉ रामेश्वर उरांव

राशन कार्ड का होगा रेशनलाइजेशन करेंगे : डॉ रामेश्वर उरांव
झारखण्ड सरकार 10 लाख लोगों को देगी अनाज

धनबाद. जन वितरण प्रणाली की दुकान में राशन कार्ड की संख्या को सुव्यवस्थित करने के लिए रेशनलाइजेशन किया जाएगा. इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. उक्त बांते वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. 

उन्होंने बताया कि एक बड़ी समस्या है कि किसी पीडीएस डीलर के पास एक सौ राशन कार्डधारी है तो कही इसकी संख्या दुगुनी या इससे भी अधिक है. इसे सुव्यवस्थित करने के लिए सरकार ने रेशलाइजेनशन करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत जिस पीडीएस डीलर के पास कार्डधारी ज्यादा है उसे दूसरे पीडीएस को स्थानंतरित कर दिया जाएगा. दूसरी तरफ उन्होंने बताया पीडीएस से गरीब जरूरतमंद अनाज प्राप्त कर रहे है. ऐसे भी है जिनके पास राशनकार्ड नही है पर उन्हें सरकारी सहायता के तहत अनाज की जरूरत है. इस प्रयास में सरकार जुटी है. 

पिछले बजट में ही झारखण्ड सरकार ने यह प्रस्ताव पारित किया है कि वैसे 10 लाख लोगों को सरकार राशन कार्ड बनाकर उन्हें अपनी राशि से अनाज उपलब्ध कराएगी. धनबाद में बंद पड़े कांग्रेस भवन को खोलवाने के प्रयास पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बड़ी पार्टी है. इस पार्टी का धनबाद कार्यालय एक लंबे समय से बंद पड़ा है यह अत्यंत ही गम्भीर विषय है. सरकार इसपर विचार कर रही है. 

उन्होंने कहा झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह तथा कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को जिम्मेवारी सौप दी गई है. वे कांग्रेस भवन खोलवालने की दिशा में अपना प्रयास तेज करेंगे. लॉक डाउन मामले पर उन्होंने कहा एक बार फिर से राज्य में सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाना उचित नही है चूंकि जीवन के साथ साथ जीविका भी जरूरी है. ऐसे में जहाँ भी कोरोना के केस ज्यादा पाए जा रहे है वहाँ लॉक डाउन लागू करने पर सरकार विचार कर रही है.  फोटो है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें