रविवार, 12 जुलाई 2020

वज्रपात से एक किशोर समेत दो लोगों की मौत

वज्रपात से एक किशोर समेत दो लोगों की मौत 
गिरिडीह :  मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मटरुखा गांव और फूलची गांव में बज्रपात से रविवार को दो लोगों की मौत हो गयी। मटरुखा गांव में एक 12 वर्षीय किशोर नीतेश पंडित बज्रपात की चपेट में आ गया वहीं फूलची निवासी 35 वर्षीय रमेश राय पर भी बज्रपात हो गया। दोनों की ही मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।

जानकारी के अनुसार, नीतेश पंडित घर से बाहर कुछ दूर दोस्तों के साथ खेल रहा था।  जिस स्थान पर नीतेश पंडित खेल रहा था, उसे कुछ दूरी पर एक पेड़ में तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ। पेड़ में बिजली गिरने के चपेट में नीतेश पंडित भी आ गया, जिससे नीतेश की मौत भी मौके पर ही हो गई। वंही फूलची निवासी रमेश राय खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान बारिश के बीच वज्रपात हुई। जिसकी चपेट में आकर उसकी मौत भी मौके पर ही हो गई।
सूचना पाकर पुलिस पहुंची और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें