लोकतांत्रिक संस्थाओ की स्वतंत्रता छीन भाजपा ने
देश मे आपातकाल की स्थिति कर दी पैदा : बिनोद सिंह
बिरनी में हुई भाकपा माले मध्य जॉन जिला परिषद के स्तर की बैठक
गिरिडीह : भाकपा माले मध्य जॉन जिला परिषद स्तर की एक बैठक बिरनी के जुठाहाआम अम्बेडकर स्कूल के समीप स्थित प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से बगोदर विधायक सह केंद्रीय कमिटी के सदस्य विनोद कुमार सिंह प्रखंड सचिव सीताराम सिंह उपस्थित हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि जहां एक तरफ कोरोना महामारी और लॉक डाउन के वजह से पूरा देश परेशान है लोग भूख के कगार पर हैं लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। वहीँ दूसरी तरफ मोदी सरकार और भाजपा के लोग राजनीत करने में लगे हैं। लोकतांत्रिक संस्थाओ के स्वतंत्रता को छीन कर पूरे देश मे आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर दी गयी है। उनके खिलाफ सवाल पूछने वाले जजों को भी ट्रांसफर कर दिया जा रहा। पी एम केयर फण्ड से सभी राज्यों को बराबर का फण्ड मिलना था लेकिन इसे भाजपा के लोंगो ने राजनीति के तहत भाजपा शासित राज्यों में ज्यादा और बाकी राज्यो को कम देकर भेदभाव किया। इसपर सवाल और हिसाब मांगने वाले जज को बदल दिया गया।
झारखंड में मोदी सरकार के द्वारा कोल ब्लॉक को निजी हांथो में बेच दिया गया है। इस प्रकार की रवैया के खिलाफ पूरे देश मे आक्रोश है । आज के दौर में आपातकाल जैसी हालात बनी हुई है। लोकतंत्र खतरे में है।
मौके पर उपस्थित थे भाकपा माले जिला कमेटी सदेस्य मुस्तकीम अंसारी प्रखंड कमेटी सदस्य सहदेव यादव इजराइल अंसारी जिला परिषद सदस्य कैलाश यादव पंसस वासुदेवा साव सुरेश राम दयानंद पांडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें