रविवार, 12 जुलाई 2020

सीआरपीएफ़ ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लगाया फलदार व छायादार पौधा

सीआरपीएफ़ ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लगाया फलदार व छायादार पौधा 
डुमरी/ गिरिडीह : निमियाघाट सीआरपीएफ की बी/154 वी वाहिनी द्वारा रविवार को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से निमियाघाट स्थित जैन आश्रम प्राथमिक स्कूल परिसर एवं सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश पंडित की खाली जमीन पर 400 फलदार व छायादार पौधे लगाए। 

इस दौरान सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमांड अजय कुमार रजनीकर एवं सहायक कमांडेंट संजय चौहान के नेतृत्व में जवानों ने पौधा लगाया गया। श्री रजनीकर ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में सीआरपीएफ द्वारा एक लाख तीस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम पिछले एक माह से चल रहा है जो लक्ष्य प्राप्ति तक चलेगा। 

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं वातावरण की शुद्धता के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। जिस तरह मानव अपनी सुख सुविधा के लिए प्रकृति का क्षरण कर रहा है और पेड़ पौधों को काट रहा है,इससे ग्लोबल वार्मिंग का संकट विकट होता जा रहा है और वातावरण में प्रदूषण की मात्रा बढ़ गई है। जिसके गंभीर परिणाम हम सभी भुगत रहे हैं, फिर भी हम चेत नहीं रहे हैं। 

रविवार को सम्पन्न हुए पौधारोपण कार्यक्रम में शीशम सेमल, अमरूद, नीम, कटहल, सागवान,  जामुन, शिरिश आदि लगाए गए। इस पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीताराम जट,सुरेंद्र सिंह हरचरण सिंह,सत्येंद्र सिंह,योगेश कुमार,दिनेश यादव आदि जवान उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें