शनिवार, 11 जुलाई 2020

समाजसेवी डॉ रूपेश ने किया मैट्रिक में अवल्ल आयी छात्रा रिंकी को सम्मानित

समाजसेवी डॉ रूपेश ने किया मैट्रिक में अवल्ल आयी छात्रा रिंकी को सम्मानित


जमुआ/ गिरिडीह : जन कल्याण संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष समाजसेवी व चिकित्सक डॉ रूपेश सिंह  बेंगाबाद प्रखंड के मोतीलेदा पंचायत अंतर्गत ग्राम केन्दुआगडहा गांव पहुँच कर मैट्रिक की परीक्षा में अव्वल अंको के साथ उतीर्ण हुई छात्रा रिंकी कुमारी को मिठाई खिला व उपहार देकर कर उसका हौसला अफजाई किया।मौके पर उन्होंने उसे आर्थिक सहयोग भी किया।


गौरतलब है कि छात्रा रिंकी के पिता शम्भू वर्मा की कुछ महीनों पूर्व  हृदयाघात से मौत हो गयी है। शम्भू वर्मा की मौत के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।  लेकिन रिंकी ने संकटों के सामने घुटने टेकने के बजाय हिम्मत से काम लेते हुए मैट्रिक की परीक्षा में अव्वल अंको के साथ उतीर्ण हुई। समाजसेवी डॉ रूपेश ने मौके पर रिंकी के आगे की पढ़ाई में हर संभव सहयोग करने का अस्वासन उसके परिवार को दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें