नाबालिग किशोरी को अगवा कर तीन दिनों तक किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
गिरिडीह : जिले के गावां थाना क्षेत्र के अमतरो पंचायत स्थित गोबरदाहा में एक नाबालिग किशोरी को अपहरण कर तीन दिनों तक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बीते तीन जुलाई की है। शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने गावां थाना में आवेदन देकर गांव के ही एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थाना को दिए गए आवेदन के अनुसार 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी 3 जुलाई को शौच करने के लिए गांव से कुछ दूर खेत की ओर गई थी। तभी गोबरदहा निवासी 20 वर्षीय तालो टुड्डू, पिता वर्षा टुड्डू नाबालिग किशोरी को उठाकर एकांत जंगल की ओर ले गया, जहां तीन दिनों तक उसे एक गुफा में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं परिजन लगातार उसकी काफी खोजबीन करते रहे।
इधर आरोपी तीन दिनों तक दुष्कर्म करने के बाद किशोरी को गुफा में ही छोड़ कर फरार हो गया। उसके बाद किशोरी घर लौटी और पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी।
इसके बाद गांव में पंचायत लगा कर मामले को निपटाने के प्रयास किये गये। लेकिन पीड़िता के परिजनों ने जब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तो गांव वालों ने थाने में केस दर्ज कराने का सुझाव दिया। इसके बाद शुक्रवार देर शाम थाना में केस दर्ज किया गया।
आराेपी की गिरफ्तारी जल्द हाेगी : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा ने कहा कि नाबालिग किशोरी के आवेदन पर गावां थाना में कांड संख्या 95/20 दफा 366 ए, 376 भादवि एवम 4/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नाबालिग किशोरी को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें