मारुति वेन में लगी आग मची अफरातफरी
जमुआ/गिरिडीह : जमुआ थाना के समीप शनिवार को एक गल्ला व्यसायी के मारुति भेंन में अचसनक आग लगी। जिससे अफरा तफरी मच गयी।
घटना के बाद जमुआ पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि आग बुझने के बाद अग्निशामक वाहन भी पहुँचा।
बताया जाता है की छोटू कुमार गुप्ता जमुआ थाना के निकट हरला रोड में गल्ला का दुकान चलाता है। शनिवार को अचानक शार्ट सर्किट उसकी मारुति भेन में आग लग गयी।
घटना की सूचना पर जमुआ पुलिस अंचलनिरिक्षक विनय कुमार राम, थाना प्रभारी संतोष कुमार, प्रशिक्षु दारोगा अभिषेक रंजन के अलावे हरला पंचायत के मुखिया महेंद्र कुमार सहित स्थानीय ग्रमीणों व पुलिस बल के जवानों ने बाल्टी से पानी लाकर आग बुझाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें