जिला टॉपर छात्र को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित
गिरिडीह : जिले के बिरनी प्रखंड क्षेत्र के +2 उच्च विद्यालय भरकट्टा से 10वीं बोर्ड की परीक्षा में धीरज साहा पिता उमेश साहा ने पूरे जिले में 94.80% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है । छात्र की इस उपलब्धि से पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। शनिवार को विद्यालय परिवार द्वारा छात्र धीरज साहा को सम्मानित कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
प्रधानाध्यापक ने कहा कि पिछले कई सालों से इस विद्यालय ने शिक्षकों की कमी की समस्या का सामना किया है बावजूद इसके इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम हमेशा अच्छा रहा है। कहा कि इस विद्यालय के अधिकतर छात्र भविष्य में कामयाब होते हैं। सैकड़ों छात्र हैं जिन्होंने इसी विद्यालय में पढ़कर अपना भविष्य सवारा है। सरकारी और निजी क्षेत्रों में अच्छी-अच्छी नौकरियां कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने धीरज को लगातार मेहनत करते रहने की बातें कही।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मो अब्बास के शिक्षक सुनील कुमार वर्मा , संतोष कुमार गोप , गोपाल मंडल, हरिओम , उमाशंकर कुशवाहा इत्यादि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें