शनिवार, 11 जुलाई 2020

देवरी के 120 ग्रामीणों का लिया गया कोरोना जांच हेतु स्वाब

देवरी के 120 ग्रामीणों का लिया गया कोरोना जांच हेतु स्वाब
गिरिडीह/ जमुआ  :  देवरी प्रखंड के पंचायत  चिकनाडीह एवं मानिकबाद पंचायत के क्रमशः  यदुरायडीह एवं लबनियाँ गांव में शनिवार को कोरोना जांच के लिए 120 ग्रामीणों का स्वाब लिया गया।

 उक्त जानकारी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अशोक कुमार ने देते हुए बताया कि मेडिकल विभाग को आग्रह पर जांच शिविर का आयोजन किया गया । वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण से खुद व सभी को सुरक्षित रखना ही प्राथमिकता है।   

कोविड 19 के निर्धारित नियमो का अनुपालन करना बेहद ही आवश्यक है । मौसमी बीमारियों से बचाव के तरीकों की जानकारी दिया गया। मौके पर मेडिकल टीम के डॉक्टर कुशलकान्त, आयुष चिकित्सक दिनेश सिंह, एलटी प्रणव पाठक, खिरोधर मुर्मू, किसुन मंड़ल व संतोष राणा आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें