प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के तहत बिछाए जा रहे गैस पाइपलाइन का डीसी ने किया निरीक्षण
गिरिडीह : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा शनिवार को बगोदर प्रखंड अंतर्गत बगोदर, जरमुने एवं सोनतुरपी गांव में बिछाए जा रहे गेल इंडिया गैस पाइपलाइन का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने कहा कि पूरे राज्य में प्रधानमंत्री उर्जा गंगा योजना अंतर्गत 550 किलो मीटर के दायरे में गैस पाइपलाइन बिछानी है जिसमें गिरिडीह जिले में कुल 48 किलोमीटर तक के क्षेत्रों में गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है। कहा कि पूरे क्षेत्र में जितने भी फर्टिलाइजर प्लांट्स है उन सभी फर्टिलाइजर प्लांट्स को बनाने हेतु रॉ मटेरियल के रूप में गैस उपलब्ध कराया जाएगा ताकि जितने भी घर पूरे क्षेत्र में आते हैं, उन सभी को टैग कर सीधे कनेक्शन लिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सितम्बर महीने तक इस योजना को पूर्ण करना है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत इस योजना को शत प्रतिशत पूरा किया जाय और पूरे गिरिडीह जिले के 48 किलो मीटर के क्षेत्र वाले हिस्से में जल्द से जल्द गैस पाइपलाइन बिछाई जाय।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, बगोदर-सरिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी बगोदर, अंचलाधिकारी, बगोदर, गेल इंडिया के प्रतिनिधि, एडीएफ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें