निमियाघाट थाने का किया एसपी अमित रेणु ने औचक निरीक्षण, थाना प्रभारी को दिए कई निर्देश
गिरिडीह : जिले के पुलिस कप्तान अमित रेणु शनिवार को निमियाघाट थाने पहुंचे और थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र की कई मामले के बारे में जानकारी ली और थाना प्रभारी विकाश पासवान को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।
एसपी ने चौक चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाने तथा थाना क्षेत्र के इलाकों पर पैनी नजर बनाये रखने का भी आदेश दिया।
मौके पर थाना प्रभारी विकाश पासवान, बिजेंद्र सिंह, राधेश्याम चौधरी विकाश कुमार मेहरा, सोनू पासवान, निकोलस सोरेन, बाबुजन मुर्मू, अशोक सिंह थाना के मुंसी लक्ष्मीकांत सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें