प्रतिबंधित मांस मामले में धराये दो व्यक्ति भेजे गए जेल
गिरिडीह : प्रतिबंधित मांस लिए जा रहे दो व्यक्तियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया था। शनिवार को दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस घटना में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जिन तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें मोहम्मद सिराज अंसारी और मोहम्मद मकबूल अंसारी को ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रतिबंधित मांस के साथ खदेड़ कर पकड़ा था। इन दोनों को गिरिडीह जेल भेज दिया गया। जबकि इस कांड में शामिल राजू उर्फ सिराज मियां अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
बताते चलें कि बीते शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल पर बोरे में लादकर प्रतिबंधित मांस को ढोया जा रहा था। ग्रामीणों ने दो व्यक्ति और एक बाइक को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया था। पुलिस कांड अंकित कर मामले का अनुसंधान कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें