शनिवार, 11 जुलाई 2020

चौधरीबांध मे मिला कोरोना संक्रमित मरीज, गांव सील कर किया गया निषेधाज्ञा लागू

चौधरीबांध मे मिला कोरोना संक्रमित मरीज, गांव सील कर किया गया निषेधाज्ञा लागू


बगोदर/ गिरिडीह : बगोदर प्रखंड के चौधरीबांध पंचायत अंतर्गत इस्लामपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। जो कैंसर पीड़ित था। कैंसर जांच के लिए रांची स्थित रज्जाक  कैंसर अस्पताल गया था जहां पर जांच के पूर्व उसकी करोना जांच की गई। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया। 

वही जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव में दहशत का महौल है। संक्रमित मरीज को गिरिडीह कोविड अस्पताल भेज दिया गया। जिसके बाद गांव को एसडीओ ने कंटेंटमेंट जॉन घोषित कर धारा 144 लगा दिया। गांव को सील कर दिया। प्रशासन के द्वारा माइकिंग से प्रचार प्रसार कर लोगों को घरो में रहने की अपील की गई है। 

वही उक्त गांव में बगोदर सरिया एसडीओ रामकुमार मंडल एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो बगोदर सीओ एके ओझा पुलिस निरीक्षक सह सरिया थाना प्रभारी आरएन चौधरी पहुंच कर संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आने लोगों की हिस्ट्री खंगाल रही है।वही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के लोगों का स्वाब जांच के लिए सैम्पल ले रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें