मंगलवार, 24 मार्च 2020

गिरिडीह जेल में लगा मेगा जेल अदालत, 21 कैदी किये गये रिहा

जेल में लगा मेगा जेल अदालत,  21 कैदी किये गये रिहा
गिरिडीह :  मंगलवार को गिरिडीह सेन्ट्रल जेल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मेगा जेल अदालत लगायी गयी। जिसमे मारपीट और चोरी जैसी मामूली घटनाओं के मामले में जेल में बंद 21 कैदियों को अतंरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य हाइकोर्ट के निर्देश पर आयोजित इस विशेष जेल अदालत की अध्यक्षता प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश डीके तिवारी ने किया। मौके पर रजिस्ट्रार के अलावे सीएजेएम मनोरंजन कुमार समेत कई न्यायिक पदाधिकारी और कोर्ट के कर्मी मौजूद थे।  रिहा किये गये सभी कैदियों ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में उन गलतियों को नहीं दुहराने की शपथ ली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें