बीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक, किया गया कमिटी के गठन
फोटो : बैठक करते बीडीओ
जमुआ/गिरिडीह : कोरोना वायरस पर रोक - थाम को लेकर मंगलवार को जमुआ प्रखंड़ सभागर में प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार के अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया ।
बैठक में उपायुक्त गिरिडीह के निर्देश के अनुसार एक कमिटी बनाया गया है, जिसका अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार होंगे एवं सदस्य के रूप में अंचल पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम ,खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन,,सीओ रामबालक कुमार होंगे । इसी तरह पंचायत में मुखिया अध्यक्ष होंगे ।ग्राम स्तर पर वार्ड सदस्य अध्यक्ष होंगें ताकि समय रहतें कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी पर काबू पाया जा सकें .। बीडीओ विनोद कुमार कर्माकर ने बताया कि हर पंचायत से प्रतिदिन शाम तीन बजे रिपोटिंग चाहिए कि गांव में कितने लोग बाहर से आ रहें ,कितने की स्वास्थ्य जांच हो चुका है ।अगर स्वास्थ्य की जांच हुई है तो क्या स्थिति है या कितने को जिला भेजा गया है । कितने लोग अपने स्तर से जांच करा रहें है ।.जो ब्यक्ति रांची गये है क्या स्थिति में है ।.कहा कि जो बाहर से आ रहें उसका हर दिन प्रखंड़ स्तर पर बने कमिटी को सूचना लिखित में दें ।जो कल आया उसका क्या स्थिति है ।आज क्या पोजिशन है ।.कहा कि हर घर के परिवार अपने घर पर एक परचा चिपकावें जिसमे लिखा रहेगा कौंन घर आये है ।उसका नाम, उम्र ,कहां से आये है क्या स्थिति है ।पंचायत स्तर बने कमिटी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मीयों को बताने से लोग परहेज नहीं करे ।कहा कि प्रखंड़ से एक फॉर्मेंट दिया जा रहा उसका लोग उपयोग करें ।लोगो को जांच करने में असुविधा नही हो ।.उन्होंने सभी मुखिया को निर्देश दिया है ,कि आकस्मिक खाद्यान्न निधि की राशि पंचायत में उपलब्ध एवं अन्य मद की राशि अपने अपने पंचायत में वैसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करतें है एवं राशन खरीदने में सक्ष्म नही वैसे परिवार को उक्त राशि से राशन खरीदकर उपलब्ध कराने की ब्यवस्था करे .।ग्राम लोगो को एलर्ट किया जायेगा, जिसकी जिसकी जबाबदेही मुखिया ,सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका पर होगी। सभी अपने - अपने क्षेत्र से अपटुडेट जानकारी दे। .बैठक में अंचल पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम, अंचलाधिकारी रामबालक कुमार , चिकित्सा प्रभारी डॉ बाल मुकुंद राय,डॉ राजेश कुमार दुबे ,जेसपीएलएस बीपीएम पंकज प्रसाद वर्मा एसबीएम समन्यवमक अमित प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें