सीओ व थाना प्रभारी ने दुकानदारों को दिया हिदायत
बेंगाबाद/गिरिडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कई राशन दुकानों में जाकर अंचलाधिकारी संजय सिंह, थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने दुकानदारों को यह हिदायत दी की खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी होने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मुकदमा दर्ज हो सकता है ।
उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्रियों की एक तालिका बनाकर और उसके साथ उसके मूल्य भी अंकित होने चाहिए अपने अपने दुकानों के सामने टांग दें ताकि कोई भी ग्राहक इस बात से आश्वस्त रहे कि उनके साथ कहीं से भी अधिक मूल्य नहीं वसूला जा रहा है । प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर माइक से प्रचार-प्रसार भी किया गया है ताकि लोग अपने-अपने घरों में बंद रहे और आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए ही बाजार जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें