सड़कों पर निकल डीसी एसपी ने किया लॉक डाउन पालन की लोगों से अपील
गिरिडीह : डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र झा मंगलवार को गिरिडीह की सड़कों पर निकल आम लोगों से न केवल लॉक डाउन पालन करने का बल्कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन नही करने की आम जनता से अपील किया।
उपायुक्त ने इस दौरान कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है इससे बचाव सिर्फ आपकी जागरूकता से ही सम्भव है। आप अपने घरों में रहें। सिर्फ अतिआवश्यक कार्यों के सम्पादन हेतु ही घरों से निकलें । इससे न केवल आपके खुद का बल्कि आपके पूरे परिवार का इस महामारी से बचाव सम्भव है।
इसके पूर्व सोमवार की रात्रि में भी दोनों पदाधिकारियों ने न केवल शहरी क्षेत्र का बल्कि प्रखंडों में भी गस्त लगाई और लॉक डाउन का पालन जिले वासी किस तरह कर रहे हैं इसका जायजा लिया।
पदाधिकारी द्वय के साथ कई अन्य पदाधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें