अंजनी सिन्हा की याद में हुई श्रद्धांजलि सभा आयोजित
पीरटांड/गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित जैन श्वेतांबर सोसाइटी सभागार में सोसाइटी के पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय अंजनी कुमार सिन्हा की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए स्वर्गीय सिन्हा के तैल चित्र पर एक-एक लोग जाकर अलग-अलग श्रद्धांजलि अर्पित की, वही लोग दूर दूर खड़ा होकर शोक सभा का आयोजन किया। मौके पर लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
वही उनके जीवन चरित्रों पर प्रकाश भी डाला गया। लोगों ने कहा कि अंजनी कुमार सिन्हा एक कुशल प्रशासक राजनेता एवं पत्रकार थे । कम आयु में मृत्यु से एक और जहां उनके घर को क्षति पहुंची है वही जैन श्वेतांबर सोसाइटी को भी भारी क्षति पहुंची है । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अनिल कुमार दुग्गल संजीव पांडे दीपक में पानी शैलेंद्र सिंह विक्की गिरधारी सिंह सुजीत कुमार गुप्ता राजेश राम छेदी राम सहित कई लोग शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें