मंगलवार, 24 मार्च 2020

उपायुक्त ने की व्यवसायियों संग बैठक, दिये कालाबाजारी पर रोक का निर्देश

उपायुक्त ने की व्यवसायियों संग बैठक, दिये कालाबाजारी पर रोक का निर्देश
गिरिडीह :  समाहरणालय सभागार कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में चैंबर ऑफ कॉमर्स, पेट्रोल पंप के संचालक, थोक व्यापारी, पशु चारा के थोक व्यापारी, एलपीजी एजेंसी के संचालक, दवा के थोक व्यापारियों का बैठक की गई।

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि लॉक डाउन के बाबजूद खाद्य सामग्री, दूध, फल, ब्रेड, एलपीजी गैस, पेट्रोल पंप तथा किराना दुकान आदि खुले रहेंगे। लेकिन देखा जा रहा है खुदरा व्यापारियों के द्वारा सामानों के दाम में वृद्धि की जा रही है। एवं लोगों के द्वारा आवश्यकता से अधिक सामानों की खरीदारी की जा रही है। उपायुक्त ने थोक व्यापारियों को निर्देश दिया कि जिले में हो रहे कालाबाजारी पर रोक लगाएं।   उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कृत्रिम कमी नहीं है, जिला प्रशासन कालाबाजारी करने वालो पर अंकुश लगाएगी। कहा कि थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता को समान देंगे तथा खुदरा विक्रेता आम उपभोक्ता को निर्धारित मूल्य पर सामान की बिक्री करेंगे। खाद्य सामग्री की आपूर्ति लगातार की जा रही है। व्यापारी यह सुनिश्चित करें कि कालाबाजारी ना हो। उपायुक्त ने कहा कि कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, सभी लोग सहयोग करें और अगर कोई कालाबाजारी करता है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। कोई भी कालाबाजारी करते हुए पाया जाता है तो एसेंशियल कम्युनिटी एक्ट 7 की धारा के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसके तहत 7 साल की जेल का प्रावधान है। इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पशु आहार की कालाबाजारी हो रही है। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा पशु आहार विक्रेता को निर्देश दिया गया कि पशु आहार की कालाबाजारी पर पूर्णतया रोक लगाएं। 

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी,  पुलिस उपाधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नजारत्त उप समाहर्ता, चैंबर ऑफ कॉमर्स, पेट्रोल पंप के संचालक, गैस एजेन्सी के संचालक, थोक विक्रेताओं एवं अन्य अधिकारी व कर्मी गण उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें