मंगलवार, 24 मार्च 2020

रसोई गैस सिलेंडर लेने वालों की उमड़ी भीड़, निषेधाज्ञा की उड़ी धज्जी

रसोई गैस सिलेंडर लेने वालों की उमड़ी भीड़, निषेधाज्ञा की उड़ी धज्जी

      फोटो :  गैस लेने वालों की जूटी भीड़
            

गिरिडीह :  सूबे में लॉक डाउन होने से आम जन जीवन खासा प्रभावित हो गया है। लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं को जुटाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


लोग अपने घरों से निकल कर जरूरत के सामानों के लिए इस तरह उमड़ रहे है कि पूरी सड़क पर मेला लगा से प्रतीत होने लगता है। इससे जंहा एक ओर निषेधाज्ञा का घोर उल्लंघन हो रहा वंही दूसरी ओर कोरोना से संक्रमण वाली महामारी का यह हुजूम पोषक साबित हो रही है।

इसी क्रम में मंगलवार को गिरिडीह के बरमसिया स्थित जैन गैस एजेंसी के बाहर गैस सिलेंडर लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी। चूंकि सोमवार को गैस एजेंसी की साप्ताहिक बन्दी रहती है। बन्दी के बाद आज एजेंसी के खुलने के पूर्व से ही एजेंसी के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गयी।

वंही दूसरी ओर तिरंगा चौक पर स्थित इण्डेन गैस एजेंसी के बाहर ही उपभोक्ताओं की भीड़ देखी गयी। जैन गैस के बाहर तो सिर्फ लॉक डाउन की धज्जियां अर्थात धारा 144 का उल्लंघन ही नजर आया लेकिन तिरंगा चौक स्थित एजेंसी के बाहर लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न हो गयी। वँहा संचालक और उपभोक्ता के बीच धक्का-मुक्की तक हो गयी।

सूचना मिलने पर सदर एसडीओ घटना स्थल पर पहुंचे और गैस संचालक को हिदायत दिया। उन्होंने गैस संचालक को सभी उपभोक्ताओं का सिलेंडर होम डिलीवरी करने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि इसमे कोताही बरती गयी तो एजेंसी को गम्भीर प्रिन्सम भुगतना पड़ सकता है। यही बातें प्रशासनिक अधिकारी ने जैन गैस के संचालक से भी कही।

गौरतलब है कि गैस एजेंसी को हर उपभोक्ताओं को सिलेंडर होम डिलीवरी के माध्यम से ही पहुंचाने के प्रावधान है। लेकिन यंहा का कोई भी एजेंसी संचालक उन नियमों का पालन नही करता है। यदि कोई होम डिलीवरी करता है तो बदले में बंधी बंधाई रकम की वसूली करता है। जो सरासर गलत है। क्योंकि हर सिलेंडर के दामों में उसका होम डिलीवरी का शुल्क जुड़ा रहता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें