खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं : एसडीएम
गिरिडीह : खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, पकड़े जाने पर या सूचना मिलने पर जांचपरोंत की जाएगी कार्रवाई। उक्त बातें बगोदर के एसडीएम राम कुमार मण्डल ने कही। उन्होंने कहा कि
कालाबाजारी के दोषी पर एफआईआर करते हुए सीधे जेल भेजा जाएगा।
जिले के बगोदर इलाके में खाद्य पदार्थों की हो रही कालाबाजारी से सम्बंधित मिल रही सूचनाओं को बगोदर विधायक बिनोद सिंह ने काफी गम्भीरता से लिया और इस बाबत एसडीएम एवं एसडीपीओ से मुलाकात की। पदाधिकारी द्वय ने भी मामले को गम्भीरता से लेते हुये बगोदर थाना में एक बैठक कर रणनीति बनायी। जिसके तहत प्रशासन ने व्यवसायियों से खाद्य पदार्थों मसलन आटा, चावल, चीनी, दाल, आलू आदि का रेट चार्ट दुकान के बाहर लगाने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि ऐसा नहीं करने वाले व्यवसायी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वंही बैठक के दौरान दवा व्यवसाईयों को भी अल्टीमेटम दिया गया कि मास्क और सेनीटाईजर की बिक्री उचित मूल्य पर करें । ऊंची दामों पर बिक्री करने पर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के इस निर्देश से स्थानीय व्यवसायियों में हड़कम्प मच गया है।
बैठक में विधायक विनोद कुमार सिंह, एसडीएम राम कुमार मंडल, एसडीपीओ विनोद महतो, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, सीओ आशुतोष कुमार ओझा, भाकपा माले नेता संदीप जायसवाल समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें