मंगलवार, 24 मार्च 2020

लोक डाउन के मद्देनजर वीडियो एवं सीओ ने किया क्षेत्र भ्रमण

लोक डाउन के मद्देनजर वीडियो एवं सीओ ने किया क्षेत्र भ्रमण 
पीरटांड़/गिरिडीह : कोरोना वायरस लॉक डाउन को देखते हुए पीरटांड़ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने क्षेत्र का दौरा किया । 

जगह-जगह जाकर पदाधिकारियों ने लोगों को समझाया कि एक जगह 5 से अधिक लोग खड़ा नहीं रहे साथ ही जरूरत नहीं पड़े तो घर के बाहर नहीं निकले इस अवसर पर कुछ दुकानों को बंद भी कराया गया । 

पालगंज स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदाधिकारियों ने अधीनस्थ कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर देश के अन्य महानगरों से आए लोगों को हॉस्पिटल में बुलाकर जांच कराई गई एवं उन्हें सलाह दिया गया कि वह 14 दिनों तक घर के एक रूम में अकेले रहें । 

यहां यह बता दें कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में लगभग 200 लोग जो अन्य महानगरों में काम करते थे लौट कर अपने घर आए हैं प्रशासन द्वारा सभी सैया आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को दिशा निर्देश दिया गया है कि बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखें एवं उन्हें समझा-बुझाकर जांच हेतु स्वास्थ्य केंद्र तक लावे ।

 इधर लोक डाउन को देखते हुए बाजारों में खाद्यान्नों की कालाबाजारी प्रारंभ हो गई है जहां परसों आटा ₹28 किलो बिक रहा था कल ₹32 किलो एवं आज₹50 किलो बिकने लगा है लोग अपने अपने दुकानों को बंद कर कृत्रिम अभाव दिखा रहे हैं और विशेष आरजू करने पर उच्च दामों पर सामान को बेच रहे हैं पालगंज के कई दुकानदारों ने कालाबाजारी करना प्रारंभ कर दिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें