मंगलवार, 19 मई 2020

सूखा राशन और ईद की सामग्री का किया गया जरूरतमन्दों के बीच वितरण

सूखा राशन और ईद की सामग्री का किया गया जरूरतमन्दों के बीच वितरण
गिरिडीह/ जमुआ : जमुआ प्रखंड अन्तर्गरत काजी मगहा ग्राम के समाजसेवी अबुजर नोमानी ने मंगलवार को अपने गांव में केम्प लगाकर दर्जनों जरूरतमंदों एवं गरीबों के बीच सूखा राशन के साथ साथ ईद त्योहार में आने वाले अन्य सामग्रियों का वितरण किया।

 मौके पर कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महशर ईमाम मुख्य रूप से उपस्थित थे। ईद सामग्री वितरण के दौरान दोनों ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश मे लगे लॉक डाउन से जहां जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया है वहीं गरीबों एवं दहाड़ी मजदूरों के बीच दो जून की रोटी के लाले पड़ने लगें हैं। ऐसे में ईद जैसे त्योहार का भी सामना करना हैं।  

ईद के मौके पर आने वाले लच्छा सवई,दूध मशाला सहित अन्य सामग्रियों का वितरण डोर टू डोर किया जाना है जिसका शुरुवात आज किया गया है। श्री नोमानी ने कहा कि लोक डॉउन एवं सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुवे घर घर जा कर सामग्री का वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया। वितरण का यह सिलसिला ईद त्योहार तक जारी रहेगा।

       मौके पर उपरोक्त के अलावे असरार आलम, सना उल्लाह फैय्याज नोमानी, गुलाम सरवर  असलम अली,अजहर उद्दीन  शाहिद इकबाल,अहमद रज़ा नूरी,मक़बूल आलम,मो इस्राइल,मारूफ़ आलम,जहीद अली,सरफराज़ आलम मोहम्मद आबिद डॉक्टर कुद्दुस आदि मौजूद थे ।

बीडीओ ने किया मनरेगा की पंचायत वार समीक्षा दिए आवश्यक निर्देश

बीडीओ ने किया मनरेगा की पंचायत वार समीक्षा, 
दिए आवश्यक निर्देश 
 जमुआ/गिरीडीह : प्रखंड सभागार जमुआ में मंगलवार को चार पालियों में सप्ताहिक बैठक बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मनरेगा योजना का पंचायत वॉर समीक्षा किया गया।

समीक्षा के दौरान बीडीओ कर्मकार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई तीन नई योजनाओं नीलांबर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना तथा वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत बड़ी संख्या में योजनाओं को प्रारम्भ किया जाना है जिसकी तैयारी सभी पंचायत कर लें और दो दिनों के अंदर उपरोक्त योजनाओं का प्रशासनिक स्वीकृति हेतु अभिलेख तैयार कर स्वीकृति दें।कहा कि प्रत्येक गांव में पांच पांच योजनाओं का संचालन नित्य किया जाना है।कहा कि सरकार का एकमात्र लक्ष्य है कि मनरेगा से ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को जोड़ कर कार्य मुहैया करवाना ताकी लोगों को बड़ी संख्या रोजगार मिल सकें। कहा कि बाहर प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को कोरेंटाइन पीरियड समाप्त होने के बाद उनके गांव में ही मनरेगा जॉब कार्ड बना कर लोगों को कार्य मुहैया करवायें।

      साथ ही उन्होंने कहा कि मनरेगा में कहीं भी जेसीबी मशीन  से कार्य करते पकड़ा गया तो मुखिया,पंचायत सचिव रोजगार सेवक,बीपीओ एवं कनिये अभियंता सभी पर दंडनात्मक कार्यवाई की जाएगी साथ ही जेसीबी जप्त कर उनके मालिक पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।बीडीओ कर्मकार ने कर्मियों को वार्ड वॉर प्रवासी मजदूरों का डेटा संग्रह कर रणनीति तैयार कर शीघ्र कार्य मुहैया करवने का निर्देश दिए।वहीं लोगों को जागरूक करने हेतु चौक चौराहों एवं पंचायतों में चौपाल लगाए जाने की भी बात कही गई।

 बैठक में बताया गया कि नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना के अंतर्गत जल संरक्षण से जुड़े संरचनाओं का जैसे मेढ़बंदी, लूज बोल्डर स्ट्रक्चर, नाले का पुनर्जीवन एवं सोख्ता गड्ढे का निर्माण इत्यादि कार्य किया जाना है। वहीं बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर रैयती तथा गैरमजरुआ भूमि में फलदार तथा औद्योगिक जरूरतों के अनुसार पौधरोपण किया जाना है। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल के मैदान का विकास किया जाना है। 

      मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर लक्ष्य निर्धारित कर क्रियान्वयन के लिए पंचायतस्तरीय कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका कहा कि इसे प्राथमिकता देते हुए कार्य प्रारंभ किया जाएगा, ताकि ग्राम पंचायतों में बड़ी मात्रा में रोजगार सृजन हो सके और प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार मुहैया कराया जा सके। बैठक में  प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हीरो महतो,सहायक अभियंता सुभाष कुमार,बीसी संतोष कुमार,लेखा सहायक योगेंद्र चौहान,
कनीय अभियंता हिमांशु शेखर, उत्तम कुमार, नरेश कुमार,सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।

पारसनाथ पर्वत पर भगवान अनंतनाथ स्वामी का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया

पारसनाथ पर्वत पर भगवान अनंतनाथ स्वामी का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया
पीरटांड़/गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में बड़े ही धूमधाम के साथ भगवान अनंतनाथ स्वामी का जन्म एवं तक कल्याणक महोत्सव मनाया गया ।

 20 /20 भगवान की मोक्ष स्थली पारसनाथ पर्वत स्थित टोंक पर तीर्थंकर भगवान अनंतनाथ स्वामी का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव बड़े ही हर्ष व उल्लास के बीच मनाया गया । इसके साथ ही नीचे मधुबन में स्थित सभी मंदिरों में भी जन्म व तप कल्याणक महोत्सव मनाई गई।

 इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर ध्यान रखा गया । मौके पर टोंक के पुजारी द्वारा साफ सफाई विशेष विधि विधान से पूजा अर्चना की गई । भगवान विमल स्वामी के मोक्ष स्थल पर जन्म एवं तप कल्याणक के अवसर पर प्रदक्षिणा का भी आयोजन किया गया ।पारसनाथ पर्वत स्थित सभी टोको में चौबीसों भगवान का सभी कल्याणक महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाए जाते रहे हैं जिसमें देश के कोने कोने से सैकड़ों यात्री उपस्थित होकर कल्याणक महोत्सव मनाते रहे हैं लेकिन इस बार देश में लगे लोक डाउन के कारण उपस्थिति कम दिखी । 

कहते हैं कि आज ही के दिन जस्ट कृष्ण पक्ष 12 को तीन लोक के नाथ अनंतनाथ भगवान का जन्म व तप कल्याणक अयोध्या में हुआ था । मौके पर पारस ज्योति मंडल के सुमन कुमार सिन्हा , मनोज जैन नागेंद्र सिंह सुधाकर अन्नदाते सहित कई लोग शामिल थे ।

हरलाडीह अस्पताल में टीकाकरण का आयोजन

हरलाडीह अस्पताल में टीकाकरण का आयोजन 
पीरटांड़/गिरिडीह  : स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरलाडीह अस्पताल में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत  आर आई एवं एम आई टीकाकरण का आयोजन किया गया। साथ ही विटामिन ए की दवा बच्चों को पिलाई गई। 

बच्चों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता हेतु और बच्चों को गंभीर बीमारी नहीं हो इसके लिए बच्चों एवं गर्भवती माताओं का मिशन इंद्रधनुष के तहत आर आई एम आईं टीकाकरण लगाया गया ड्यू लिस्ट में जो बच्चे थे उन्हें टीकाकरण किया गया वहीं गर्भवती माताओं का जांच भी किया गया मौके पर लोगों को विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई वही टीकाकरण से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया।

 कई लाभार्थियों को लाभ देकर  रूबेला एमआर टीकाकरण किया गया । इस अवसर पर गर्भवती माताओं का होम्यो ग्लोबिन, मलेरिया, एचआईवी जांच की गई । वहीं लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया बताया गया कि दिन भर में लगभग 10 बार साबुन से हाथ धोएं एवं घर के अंदर रहें। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखें। तब ही हम करुणा को हरा सकते हैं। कार्यक्रम में सहिया कनक देवी, ,,एएन ऊनीता कुमारी लाभार्थी, गर्भवती माताओं सहित कई लोग मौजूद थे ।

सोमवार, 18 मई 2020

पालगंज में मनाया गया शहीद सीताराम उपाध्याय की शहादत दिवस

पालगंज में मनाया गया शहीद सीताराम उपाध्याय की शहादत दिवस
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज स्थित महादेव मंडा मैदान में अमर शहीद सीताराम उपाध्याय की दूसरी पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया ।

शहीद सीताराम उपाध्याय, जिन्होंने पूरे गिरिडीह जिले को भारत के राष्ट्रीय पटल पर जीवंत कर दिया। उनकी वीरता के किस्से आज आस पास के लोगों के लिये गौरव का विषय है। जिनके नाम से ही युवावों के शरीर का रक्त देशभक्ति और देश में खुद को कुर्बान करने के लिए उफान मारने लगता है। इस महान बलिदानी ने रणभूमि में सिंह सा गरजता हुआ वीरगति को प्राप्त हुआ।  

धन्य है माता, धन्य है पालगंज की धरती, धन्य है भारतभूमि जो सिंहों को जन्म देती है। ऐसे सिंह जो कभी कमजोरों पर वार नहीं करते। उक्त बातें वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा । 

इस अवसर पर सर्वप्रथम वीर शहीद सीताराम उपाध्याय के माता किरण देवी पिता ब्रजनंदन उपाध्याय शहीद की पत्नी रेशमी उपाध्याय भाई सोनू उपाध्याय ने अपने श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात उपस्थित जनसमूह ने  श्रद्धांजलि सहित श्रद्धा सुमन सीताराम उपाध्याय के चरणों में अर्पित की। 

कार्यक्रम संध्या 7:00 बजे सोशल डिस्टेंस को रखते हुए प्रारंभ की गई । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को लोक डाउन पूर्णता मानने की भी अपील की गई । कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों के अलावे 20 सूत्री अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि कोलेश्वर दास, रवि रंजन सिंह, बासुकीनाथ उपाध्याय, अभिनव उपाध्याय, वशिष्ठ उपाध्याय, प्रेम कुमार, देवेश बख्शी, अनिलेश गौरव, ग्रीष्म कुमार भक्त सहित कई लोग शामिल थे ।

सौतेली मां ने मासूम को गला दबाकर मार डाला सौतेेली माँ को पुुुलिस ने किया गिरफ्तार

सौतेली मां ने मासूम को गला दबाकर मार डाला

          सौतेेली माँ को पुुुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुंजका पंचायत स्थित बगलुआटांड़ गांव में एक सौतेली मां ने अपने 5 वर्षीय मासूम बेटे को गला दबाकर मार डाला।  मिली जानकारी के मुताबिक बलुआ घाट निवासी टेकलाल दास की पत्नी सरिता देवी ने अपने 5 वर्षीय मासूम बच्चे रोहित कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी। 



पूछे जाने पर  सरिता देवी ने साफ लहजे में कहा कि उसका पति टेकलाल रोज शराब पीकर घर आता था और उससे झगड़ा करता था। जिसका गुस्सा सरिता देवी ने अपने मासूम बच्चे पर उतारा। महिला को दो और पुत्र है जिसमें से 1 विकलांग है। इस निर्मम हत्या के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल मुफस्सिल पुलिस ने सरिता देवी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया हर। वंही मृतक मासूम बच्चे के शव को थाना ले गई है और आवश्यक कागजी खानापूरी कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।

अभिव्यक्ति फाउंडेशन ने 150 कुपोषितों के बीच किया पोषाहार वितरण

अभिव्यक्ति फाउंडेशन ने जिला प्रशासन के सहयोग 
से 150 कुपोषितों के बीच किया पोषाहार वितरण
 गिरिडीह : अभिव्यक्ति फाउंडेशन द्वारा जिला प्रशासन और वेल्टहंगरहिलफें के सहयोग से बेंगाबाद प्रखंड के लक्ष्मीपुर, जाम्बाद, बसमत्ता् दूधीटांड, कमलासिंघा और फिटकोरिया गांव में 150  कुपोषित और वंचित लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया।  

कमलासिंघा और लक्ष्मीपुर गांव में इन कुपोषित परिवारों के बीच राशन, मास्क और साबुन का वितरण जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ज्योति वंदना हुजूर के हाथों किया गया । ग्रामीणों के बीच  कोरोना संक्रमण के रोकथाम और उपायों के बारे में बताते हुए उन्होंने सभी ग्रामीणों को सजग और सतर्क रहने की सलाह दी। बाहर‌ से  आनेवाले‌ प्रवासी मजदूरों  से क्वरन्टाईन का पूर्ण रूप से पालन करने की अपील की। 

कोरोना रोकथाम मे सिविल सोसाइटी और अभिव्यक्ति फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे चिन्हित परिवारों को बहुत मदद और राहत मिलेगी और परिवार स्तर पर पोषण संबंधी आदतों को हर घर मे अपनाया जाना चाहिए।

 संस्था के सचिव कृष्ण कांत ने बताया की इनमें से अधिकांश परिवार कुपोषण से ग्रस्त हैं। उन्हें चिन्हित कर उनके बीच राशन का वितरण किया जा रहा है साथ ही मास्क और साबुन का भी वितरण किया गया है। 
रूपम राय ने बताया कि संस्था बेंगाबाद और गाण्डे प्रखंड के 40 गांव में कुपोषणग्रस्त परिवारों के साथ काम कर रही है और अबतक  900 परिवारों के बीच राशन मास्क और साबुन का वितरण किया गया है। राशन के अन्तर्गत प्रत्येक परिवार को 5किलो आटा, 2किलो दाल, तेल नमक, चीनी, आलू, सोयाबडी सहित मसाला दिया गया है।

  बच्चो के लिये घर पर उपलब्ध सामान से पोषाहार न्यूट्रीमिक्स बनाने के तरीके के बारे में पोषण विशेषज्ञ पामेली गिरी द्वारा महिलाओं को जानकारी दी गई और पोषण कार्यकर्ता मंजू कुमारी ने हाथ धोने के तरीकों का लोगों को बीच प्रदर्शन किया । 

पोषाहार वितरण में संजय उपाध्याय भीम सिंह राजेश यादव अमरकांत, नरेश यादव, गोपाल दास ,सहित स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा
 

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम


गिरिडीह : जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर लक्ष्मण मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना सोमवार दोपहर की है। 

बताया जाता है कि युवक अपने घर बालूटुंडा से बजाज पल्सर बाइक संख्या जेएच 11-0847 पर सवार होकर बालूटुंडा से इसरी बाज़ार कुछ आवश्यक काम के लिए जा रहा था।  इसी दौरान लक्ष्मण मोड़ के समीप अज्ञात ट्रक ने पिछे से बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक  सवार टिंकू यादव की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई।

हादसे के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। स्थानीय लोगों ने  निमियाघाट पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही निमियाघाट पुलिस सदलबल मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने नृतक के शव को थाना ले गयी।  

मृतक की पहचान निमियाघाट थाना क्षेत्र के बालूटूण्डा निवासी अर्जुन यादव के 24 वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार यादव के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे गई है। निमियाघाट पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।

डॉक्टरों की मोटी कमाई का जरिया बना कोरोना काल

डॉक्टरों की मोटी कमाई का जरिया बना कोरोना काल
गिरिडीह :  गिरिडीह शहर के प्राईवेट चिकित्सकों की मोटी कमाई का जरिया बनकर सामने आया है यह कोरोना काल। निजी चिकित्सकों को इस काल मे चांदी कट रही है जबकि गरीब लोग नित्य इन चिकित्सकों के चक्कर मे पड़ बकरे की तरह हलाल हो रहे है। 

इस बात की चर्चा गिरिडीह में पूरे जोर से हो रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जिस चिकित्सक की फीस पहले दो सौ से ढाई रुपये हुआ करती थी वही चिकित्सक इस कोरोना काल मे अपनी फीस की राशि दुगनी कर चार सौ से साढ़े चार सौ की वसूली मरीजों से रहे हैं।

गिरिडीह में अचानक मोटी फीस वसूली करने वाले चिकित्सकों की श्रेणी में महिला रोग विशेषज्ञों की संख्या सबसे अधिक है। जिनकी फीस इस कोरोना काल मे काफी अधिक बढ़ी हुई है। इसके बाद शिशु रोग विशेषज्ञ और हड्डी रोग चिकित्सक भी इस सूची में शामिल है।
एक ओर जंहा आम लोग कोरोना और लॉक डाउन से तंग और तबाह हो रहे हैं। उनके घरों में खाने के लाले पड़ रहे हैं। वंही ये धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर अपनी जेबें भरने में जुटे हैं। उन्हें आम लोगों से, उनकी समस्याओं से कुछ भी लेना देना नही है। 

प्रवासी मजदूरों ने सदर अस्पताल में बवाल काटा

प्रवासी मजदूरों ने सदर अस्पताल में बवाल काटा
गिरिडीह : गिरिडीह के सदर अस्पताल में जांच में विलंब होने के कारण प्रवासी मजदूरों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया और सदर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारे भी लगाए।

मजदूरों का आरोप की सदर अस्पताल में ना तो पर्ची काटने के लिए कोई कर्मचारी है और ना ही इलाज करने के लिये कोई डॉक्टर ही मौजूद है।

सुबह से घण्टो लाइन में लगने के बाद भी उनका जांच नही हो पा रहा है। जैठ महीने की इतनी तेज धूप में भी सुबह से ही बच्चे और महिलाएं भूखी प्यासी अपने इलाज और जांच के आस में बैठी हुई है। लेकिन उनकी सुधि लेने वाला कोई भी नही है।

गौरतलब है कि गिरिडीह सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों ने अपना निजी क्लिनिक खोल रखा है। जंहा वह अपने अस्पताल की ड्यूटी के दौरान भी आधिक से अधिक समय देते हैं। लिहाजा अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बस दुर्घटना में जमुआ के मजदूर का कमर टूटा

बस दुर्घटना में जमुआ के मजदूर का कमर टूटा
 गिरिडीह/ जमुआ : जमुआ प्रखंड के बेहराडीह निवासी एक मजदूर जो सूरत से अपनी पत्नी व बच्चों के साथ जमुआ आ रहे थे। जसीडीह जंक्सन में ट्रेन से उतर वहां से जमुआ के लिए बस से निकले। पंचम्बा जमुआ मुख्य मार्ग के कुसैया के समीप बस आचानक पलट गई। जिसमे कॉफी यात्री चोटिल हुए। 

वंही इस हादसे में जमुआ के मजदूर सुरेन्द्र मण्डल की कमर टूट गयी। घायल सुरेन्द्र का इलाज जमुआ में चल रहा है।

पुण्यतिथि पर युवाओं ने दी शहीद सीताराम को श्रधांजली

पुण्यतिथि पर युवाओं ने दी शहीद सीताराम को श्रधांजली
गिरिडीह :  युवा शक्ति गिरिडीह द्वारा वीर बलिदानी और युवाओं के प्रेरणा स्रोत शहीद सीताराम उपाध्याय  की दितीय पुण्यतिथि मनायी। इस दौरान युवाओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रधांजली अर्पित किया।
विदित हो कि आज ही के दिन 2018 में गिरिडीह के लाल भारत मां के वीर सपूत सीताराम उपाध्याय देश की रक्षा करते हुए कश्मीर में दुश्मनो से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त  हुवे थे।

इस बलिदान दिवस पर युवा शक्ति के शुभम पांडेय, मनीष पाठक , कुमार सौरभ , राजेश विश्वकर्मा , अनिल यादव, सुमित पांडेय, दिपक स्वर्णकार, आकाश सिंह, मिथुन चंद्रवंशी समेत काफी संख्या में युवा शक्ति के सदस्यगण उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।