गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा कार्यशाला का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा  कार्यशाला का हुआ आयोजन 
सामाजिक न्याय के लिए शिक्षित, जागरूक और सतर्क होना आवश्यक 


जमुआ : विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर गुरुवार को  सदानंद बाल ज्ञानोदय विद्यालय जगन्नाथडीह व गणपति चिल्ड्रन पब्लिक हाई स्कूल पोबी में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

एसबीजीपी विद्यालय के निदेशक पंचानंद प्रसाद दाराद ने व पोबी में ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को संवैधानिक अधिकार, कर्तव्य दायित्व बोध कराते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार के सामाजिक मुद्दों जैसे गरीबी, बहिष्कार, बेरोजगारी, शोषण, अन्याय आदि से निपटने के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 20 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र के आह्वाहन पर विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है। 

देश मे अशिक्षा ,गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक असमानता अधिक है। इन्ही भेदभाव के कारण सामाजिक न्याय बेहद ही विचारणीय विषय है। वर्तमान में भी कई लोग अपनी कई मूल जरुरतों के लिए न्याय प्रक्रिया से अंजान है जिसके अभाव में कई बार उनके मानवाधिकार का हनन होता है और उन्हें अपने अधिकारों से वंचित रहना पड़ता है।  

मौके पर सामाजिक न्याय पर बेहतर वक्तव्य देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक  बिकास सिन्हा, रोहित साव, रमन सिन्हा, अर्जून राय, अंजना सिन्हा, परिणय सिन्हा, प्रिया कुमारी , जीएचपीएचएस पोबी के प्राचार्य जनार्दन राय ने विचार ब्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के लिए शिक्षित, जागरूक, जानकार व सतर्क होना बेहद ही आवश्यक है। 

इस मौके पर साक्षी कुमारी, सुहानी कुमारी, कूमकूम कुमारी, श्रुति कुमारी, नेहा कुमारी, सलोनी कुमारी ,सुहानी कुमारी, सोनम कुमारी, रोशन कुमार, किट्टू कुमार,अंकित कुमार, रोनक कुमार, पियुष कुमार सहित विद्यार्थी, अभिभावक मौजूद थे ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
नशा नाश की जड़ है इनसे हरसंभव  परहेज करने की ज़रूरत है :  सुबोध 


 जमुआ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में  गुरुवार को विधिक सहायता केंद्र चकमंजो के अंतर्गत लंगटा बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल चकमंजो में कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक संतोष साहू ने करते हुए कहा कि नशा से समाज और ब्यक्ति पर बेहद ही बुरा प्रभाव पड़ता है इससे घर परिवार उजड़ने के कगार पर होते हैं कुव्यसन से बचने की जरूरत है। 

मंच संचालन करते हुए पीएलवी सुबोध कुमार साव ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को नशा से होने वाले हानियाँ व दुष्परिणाम की जानकारी देते हुए कहा की नशा नाश की जड़ और विकास में बाधक है। नशा करने से असामयिक मौत हो जाती है। कई प्रकार के जानलेवा बीमारी से ग्रस्त हो जाता है और साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। नशा का आदत 9-10 वर्ष की किशोर आयु से हो जाती है।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाए एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवा) योजना 2015 के संबंध में जानकारी दिया गया। नशा उन्मुलन का सामूहिक संकल्प लिया गया। शिक्षक संतोष रजक, अभय गिरी, मणि कुमार शर्मा, रंजीत साव आदि ने विचार ब्यक्त किये। इस शिविर में सोपन शर्मा, करीना सिंह, गुंजन कुमारी, बिंदु गुप्ता, सबिता कुमारी, शिवानी कुमारी, कमीत कुमार, सुमित कुमार, धौनी कुमार शर्मा, साजन कुमार, सूरज कुमार, काजल कुमारी आदि मौजूद थे।

किसान उत्पादन कम्पनी से किसानों में आयेगी खुशहाली : डीडीएम नाबार्ड

एफपीओ के सीईओ का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न 
किसान उत्पादन कम्पनी से किसानों में आयेगी खुशहाली :  डीडीएम नाबार्ड

गिरिडीह : नाबार्ड गिरिडीह के डीडीएम अमित कुमार गौतम ने कहा कि किसानों को एक साथ काम करने के लिए गिरिडीह जिले में बीस  किसान उत्पादक कम्पनी बनाया गया है। कम्पनी से हजारों किसानों को जोड़ा जा रहा है। जिससे किसानों में  बहुत जल्द खुशहाली आयेगी।

श्री गौरव गुरुवार को नाबार्ड के सौजन्य से अभिव्यक्ति फाउंडेशन, रूद्रा फाउंडेशन, आइडिया और प्रिंस आर्ट द्वारा संयुक्त रूप से  गिरिडीह स्थित होटल मीर में आयोजित एफपीओ के सीईओ का पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । 

उन्होंने कहा कि सीईओ अपने अपने कम्पनी के माध्यम से  पाँच पाँच सौ किसानों को जोड़ने का काम करें । प्रशिक्षक विवेक कुमार राय ने कहा कि  किसानों से  बोर्ड द्वारा तय शेयर राशि  लेकर कम्पनी पूँजी खड़ा करे, और काम शुरू करे । प्रशिक्षक नन्दलाल बक्सी ने कहा कि सभी सीईओ का क्षमतावर्धन किया गया है। सीईओ को अब एक्शन में आने की जरूरत है। किसानों के लिए काम करने की जरूरत है।

 अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सचिव कृष्णकांत ने कहा कि किसानों को उद्यमी बनाने  के सरकार प्रयासरत है। रूद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबिह अशरफ़ ने कहा कि सभी सीईओ युवा हैं और युवाओं में कार्य करने की अपार क्षमता होती है । आइडिया के प्रोग्राम कोर्डिनेटर मुकेश कुमार और प्रिन्स आर्ट के सचिव सुधीर कुमार ने भी प्रशिक्षण में अपना अपना विचार रखा ।

नेहरू युवा केन्द्र का जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सह प्रतियोगिता सम्पन्न

नेहरू युवा केन्द्र का जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सह प्रतियोगिता सम्पन्न
प्रतियोगिता में प्रतिभागी बने गिरिडीह, बिरनी, देवरी, बेंगाबाद व गांडेय प्रखंड युवा मंडल के प्रतिभागी
आयोजित हुआ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता, विजीयी प्रतिभागी किये गये पुरस्कृत
गिरिडीह:  भारत सरकार की युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय की अनुषंगी इकाई नेहरू युवा केन्द्र द्वारा गुरुवार को स्थानीय एक होटल में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे जिले की गिरिडीह, बिरनी, देवरी, बेंगाबाद एवं गांडेय प्रखंड में संचालित यवा मण्डल शामिल हुये।
जिला युवा समन्वयक बिक्रम सिंह की अगुवाई और जयशंकर की अध्यक्षता में संचालित इस जिला स्तरीय
कार्यक्रम के दौरान एकल गायन, सामूहिक गायन, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य एंव रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर निर्णायक सिने अभिनेता सह पत्रकार राजेश"अभागा" एवं हरमिन्दर सिंह बग्गा उपस्थित थे।
निर्णायकों द्वारा दिये गये निर्णय के आधार पर *एकल गायन* में कुंदन कुमार को प्रथम, रामचन्द्र यादव को द्वितीय एवं हेमलाल को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
जबकि *ग्रुप गायन* में मनीष पांडेय एवं रवि कुमार की जोड़ी को पुरस्कृत किया गया।

वंही *एकल नृत्य* में प्रथम पुरस्कार निधि कुमारी, द्वितीय शिवानी कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार रवि कुमार को मिला। जबकि इस प्रतियोगिता में दीपिका कुमारी, जफर अंसारी एवं सावन कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। जबकि *सामूहिक नृत्य* में मनीष पांडेय एवं रवि कुमार की जोड़ी को पुरस्कृत किया गया।
जबकि इस दौरान आयोजित *रंगोली प्रतियोगिता* में पूजा को प्रथम, निधि को द्वितीय एवं अमीषा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। जबकि अल्ताफ को अध्यक्षीय एवं मनीष एवं रवि की जोड़ी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया।
कार्यक्रम के उपरांत युवा मण्डलों के बीच खेल सामग्री का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल नैयर परवेज की भूमिका सराहनीय रही। मौके पर उमेश शर्मा समेत नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े स्वंय सेवक मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

जमीन विवाद में सामूहिक नरसंहार मामले में अदालत ने दो अभियुक्तों को सुनायी फांसी की सजा


जमीन विवाद में सामूहिक नरसंहार मामले में अदालत ने दो अभियुक्तों को सुनायी फांसी की सजा 
 16 साल बाद आया फैसला, एक आरोपी को पहले हो चुका है आजीवन कारावास 

 *कोडरमा कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, सतगावां के डुमरी गांव की बहुचर्चित सामुहिक नरसंहार मामले में चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने दो अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई।

सतगांवा थाना कांड संख्या 34/2004,  ST No. 75/2016, में custody accused 1.रामवृक्ष प्रसाद यादव एवं 2.संजय यादव को बहुचर्चित कांड  ‌(नरसंहार ) मामले में धारा- 302/147/148/149/458 भा0द0वि0 में चतुर्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से कोडरमा जिला में पहली बार फांसी की सजा सुनाई गई।

कोडरमा बाजार जिले के सुदूरवर्ती सतगावां प्रखंड के डुमरी गांव में वर्ष 2004 में हुए सामूहिक नरसंहार के मामले में बुधवार को स्थानीय अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ विश्वनाथ शुक्ला की अदालत ने इस कांड में दोषी करार दिये गये दो दोषियों को फांसी की सजा सुनायी.  जिन दोषियों की सजा मुकर्रर की गयी है उसमें संजय प्रसाद यादव, पिता बाल कृष्ण महतो निवासी खाब और रामवृक्ष यादव पिता वजीर राउत निवासी डुमरी सतगांवा शामिल हैं. 

व्यवहार न्यायालय कोडरमा के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा सुनायी गयी है. 

जानकारी के अनुसार जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने सतगांवा थाना कांड संख्या 34/04 की सुनवाई करते हुए कांड के आरोपी संजय प्रसाद यादव व रामवृक्ष यादव को धारा 147, 148, 149, 458 व 302 भादवि में पहले ही दोषी करार दिया था. साथ ही सजा को लेकर बुधवार की तिथि निर्धारित की थी. घटना के वक्त 25 सितंबर 2004 को सूचक सुरेश कुमार, पिता कपिलदेव प्रसाद यादव डुमरी सतगांवा के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. 

सूचक सुरेश कुमार ने अपने पिता सेवानिवृत्त शिक्षक कपिलदेव प्रसाद यादव, भाई नीरज कुमार उर्फ सुधीर कुमार, अनोज कुमार व सकलदेव यादव की नृशंस हत्या करने का आरोप उक्त दोनों आरोपियों के अलावा 16 लोगों पर लगाया था. उक्त मामले को लेकर पूर्व में ही एक आरोपी सुनील यादव को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनायी जा चुकी है. हालांकि, जिस वक्त यह मामला दर्ज किया गया था उस समय नरसंहार में नक्सलियों का सहयोग लेने का भी आरोप था, पर बाद में मामले की हुई सीआईडी जांच में नक्सली घटना की बात सामने नहीं आने पर धारा 17 सीएलए एक्ट को हटा दिया गया था.  पुलिस ने अनुसंधान के बाद न्यायालय में सात आरोपियों के विरुद्व आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसमें से एक की बाद में मौत हो गयी थी. अनुसंधान में जमीन विवाद व पुरानी रंजिश की बात भी सामने आयी थी. दर्ज केस के चार आरोपी अब तक फरार हैं. 

देवरी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन, उपायुक्त ने दिया गादीकला के मृतको के आश्रितों को आर्थिक मदद


देवरी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गादीकला के मृतकों के आश्रितों को उपायुक्त ने दिया आर्थिक मदद
गिरिडीह : जिले के देवरी प्रखंड में बुधवार को "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर उपायुक्त राहुल सिन्हा ने किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि ग्रामीणों के शिकायतों का समुचित निदान करना ही सरकार एवं जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। समस्याओ को प्रखंड स्तर पर ही दूर करने के प्रयास हेतु सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।  इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभाग के तहत संचालित योजनाओं की विस्तार जानकारी दी एवं ग्रामीणों से लाभ उठाने की अपील की गई। 

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा कई आवेदन दिये गए। जिनमें नियोजनालय से सम्बन्धित 1333, राजस्व से 9, मनरेगा से 6, प्रधानमंत्री आवास योजना से 32, समाज कल्याण से 01, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से 979 , पेयजल एवं स्वच्छता से 10, भूमि संरक्षण से 2, जीवन बीमा निगम से 70, आपूर्ति विभाग से 57 एवं अन्य अन्य विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त किया गया। उपायुक्त द्वारा कई मामलों को त्वरित निष्पादन किया  एवं शेष मामले में अविलंब कार्रवाई करते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। 

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा बुधवार को देवरी प्रखंड के कई पंचायतों और गांवों का भ्रमण कर प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी लिया।
इस दौरान उन्होंने प्रखंड के गादीकला गांव का भी निरीक्षण किया और पंचायत में सभी 4 मृतकों के आश्रित कुसुम देवी, पूरण राय, चिंता देवी एवं दुलारी देवी को 20-20 हजार का परिवारिक लाभ स्वरूप आर्थिक मदद दिया गया। 

देवरी प्रखंड परिसर में आयोजित "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में प्रमुख, मुखिया घोस, मुखिया डेंगाडीह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला बाल विकास पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहित स्थानीय जन प्रतिनिधिगण और आम लोग उपस्थित थे।

फरार शराब माफिया श्रीकांत को जमुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

फरार शराब माफिया श्रीकांत को जमुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
माफियाओं के विरुद्ध अभियान रहेगा जारी :  थाना प्रभारी

जमुआ(गिरिडीह): जमुआ पुलिस ने बुधवार को फरार शराब माफिया श्रीकांत वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

 थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त श्रीकांत वर्मा डुमरी थाना क्षेत्र के नागाबाद भंडारों का रहने वाला है। इसके विरुद्ध जमुआ थाना में कांड संख्या 298/ 19 के तहत भादवि की धारा 270, 272, 273, 420, 414, 34 और उत्पाद अधिनियम की धारा 47 ए दर्ज है। वर्मा अवैध शराब के धंधे में वर्षों से लिप्त रहा है। 

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अवैध कारोबारियों और माफियाओं के विरुद्ध अपना अभियान जारी रखेगा और क्षेत्र को अपराध मुख्त बनाने की दिशा में पहल जारी रखेगी। शराब माफिया की गिरफ्तारी से जंहा एक ओर ग्रामीणों में प्रसन्नता है वही माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

बैंक ऑफ इंडिया ने लगाया जमुआ के पोबी में शिविर

बैंक ऑफ इंडिया ने शिविर लगा भरवाया केसीसी ऋण फार्म , किया ऋण की वसूली 

जमुआ : प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी बीसी पॉइंट में बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के लाभुक किसानों का केसीसी ऋण फार्म भरने के लिए बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया।  

शिविर में पीएमकेएसवाय के लाभुकों का आधार कार्ड, बैंक खाता, फोटो, भूस्वामित्व रसीद, वंशावली, संपर्क नम्बर, हस्ताक्षर लेकर फार्म भरा गया मुखिया/कृषक मित्र से अभिप्रमाणित करा कर फॉर्म बैंक में जमा किया गया। जिसे शाखा प्रबंधक द्वारा जांचोपरांत नियमानुकूल के सी सी प्रदान किया जायेगा। एनपीए में कमी लाने के उद्देश्य से शिविर में ऋण वसूली भी किया गया। मौके पर मुन्नी देवी, भुनेश्वर दास, चंचला देवी, सीता देवी आदि ने ऋण मुक्ति पाया। 

शिविर में बैंक ऑफ इंडिया खरगडीहा शाखा प्रबंधक मो सादिक़ अंसारी ने केसीसी की विस्तृत जानकारी देते हुए किसानों को आवश्यक दस्तावेज बीसी से भरा कर बैंक में जमा करने के लिए लाभुकों को उत्प्रेरित किये। बैंक क्षेत्र ऋण रिकवरी अधिकारी (एम ओ) मो मोबाशिर ने एनपीए की जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार के ऋण प्रदान किये जाते हैं जिसका चुकता समयानुकूल आवश्यक है। शिविर में बीसी योगेश कुमार पाण्डेय के अलावे काफी संख्या में लाभुक उपस्थित थे।

दिग्गज अभिनेत्री किशोरी बलाल का निधन

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री किशोरी बलाल का निधन
किशोरी बलाल के फैंस इस ट्वीट पर दे रहे अपनी प्रतिक्रिया

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री किशोरी बलाल का निधन हो गया है. किशोरी बलाल को अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस में उनकी कावेरी अम्मा के किरदार के लिए जाना जाता है. किशोरी बलाल लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उन्होंने बेंगलुरु के अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. उनकी निधन की जानकारी बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने दी है. 

आशुतोष गोवारिकर ने ट्विटर पर किशोरी बलाल की कई तस्वीरें साझा करते हुए श्रद्धांजलि दी है. किशोरी बलाल के श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'ह्रदयविदारक. किशोरी बलाल जी के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं. किशोरी जी, आप अपने दयालु, गर्मजोशी और प्रेम से लबरेज़ व्यक्तित्व के लिए याद की जाएंगी. स्वदेस में आपकी कावेरी अम्मी वाली परफॉर्मेंस याद रहेगी. आप बहुत याद आएंगी.' तमाम सोशल मीडिया यूजर्स और किशोरी बलाल के फैंस इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

बात करें किशोरी बलाल की तो उन्होंने साल 1960 में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा कई क्षेत्रिय फिल्मों में अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीता. किशोरी बलाल ने साल 2004 में आई शाहरुख खान की फिल्म स्वेदस में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान की अम्मा की किरदार किया था, जिसके दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसके अलावा किशोरी बलाल ने अय्या और लफंगे परिंदे में भी काम किया था.

बिजली विभाग ने कैम्प लगा बकाये बिजली बिल की किया वसूली

बिजली विभाग ने कैम्प लगा बकाया बिजली बिल की किया वसूली
जमुआ प्रखंड के पिंडरसोत पंचायत के तुलसीडीह, टिकोडीह व पिंडरसोत एवं शाली पंचायत के बलीडीह व नईटांड गांव की विच्छेदित बिजली पुनः हुई बहाल


 जमुआ(गिरिडीह): बिजली विभाग द्वारा जमुआ प्रखंड के पिंडरसोत व शाली पंचायत में बुधवार को शिविर का आयोजन कर बकाए बिजली बिल की वसूली की गयी। पिंडरसोत मुखिया के पहल पर सहायक विधुत अभियंता मनोज सिंह ने उक्त स्थानों पर कैम्प लगवाया।

यहां बता दें कि पिंडरसोत पंचायत के तुलसीडीह, टिकोडीह व पिंडरसोत एवं शाली पंचायत के बलीडीह व नईटांड गांव के उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा चेतावनी देने के बावजूद कई माह से बिजली बिल जमा नही करने के कारण विद्युत विच्छेद कर दिया गया था। बिजली कटने के बाद आमजनों को हो रही परेशानी को देखते हुए मुखिया प्रतिनिधि मुस्लिम अंसारी ने पहल कर शिविर लगवाया। बताया गया कि उक्त स्थानों से दो लाख रुपये से अधिक की बिल वसूली की गयी। बिल वसूली के बाद उक्त गांवों में बिजली फिर से बहाल कर दी गयी। 

शिविर  में विधुतकर्मी  सरफराज आलम, गणेश वर्मा, सुदेश राणा, रोहित कुमार वर्मा, ऊर्जा मित्र धनराज कुमार, मो सद्दाम ने शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। उक्त अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व विद्युत उपभोक्ता मौजूद थे ।

जमुआ के चचघरा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जमुआ के चचघरा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन 
बीडीओ ने कहा पंचायत सचिवालय में ही अब ग्रामीणों को मिलेगा योजनाओं का लाभ  

 जमुआ (गिरिडीह) : जमुआ प्रखंड के पंचायत सचिवालय चचघरा में बुधवार को "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि समस्या समाधान अब पंचायत सचिवालय में ही होगा प्रखण्ड का चक्कर लगाने से निजात मिलेगी।प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, राष्ट्रीय वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन आदि मामले का भी निपटारा किया जायेगा।  

उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय में प्रज्ञा केन्द्र का संचालन होगा। जिसमे आय, स्थानीय, जाति, जन्म, मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र ,बैंकिंग सेवा, झारभूमि सेवा सहित डिजिटल इंडिया का लाभ वीएलई के द्वारा सुगमतापूर्वक नागरिकों को मिलता है । प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के लाभुकों को बीसी के माध्यम से बैंक केसीसी प्रदान करेगी। 

उन्होंने कहा कि जन समस्यायों का निदान ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। मौके पर बीडीओ द्वारा ऑन द स्पॉट कई मामलों का समाधान किया गया। तथा कई मामलों को सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निष्पादन हेतु अग्रसारित भी कर दिया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये ग्राम पंचायत मुखिया धनोखी महतो, पंचायत समिति सदस्य चिंतामणि प्रसाद वर्मा, डालसा के पीएलबी मुकेश कुमार वर्मा,  मनरेगा बीपीओ  हीरो महतो, पंचायत सचिव संखे किस्कू, रोजगार सेवक संतोष मुर्मू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इजहारुल अंसारी, प्रखंड खाद्य आपूर्ति कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मेंद्र वर्मा, प्रखंड बीपीआरओ, जेएसएस भरत मांझी  वीएलई जयप्रकाश वर्मा ने विभागीय जानकारी दिये।

कार्यक्रम के दौरान पेंशन, मनरेगा, पीएम आवास आदि संबंधित 140 आवेदन लाभुकों द्वारा अधिकारियों को सौपा गया।  इस "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम वार्ड सदस्य महेंद्र प्रसाद वर्मा, सुगदेव प्रसाद वर्मा, सक्रिय सखी मंडल, पंचायत स्वयंसेवक, सहिया, जलसहिया समेत स्थानीय ग्रामीण मुख्य रूप से मौजूद थे।

छत्रपति शिवाजी के आदर्शो से राष्ट्रधर्म की मिलती है प्रेरणा

छत्रपति शिवाजी के आदर्शो से राष्ट्रधर्म की मिलती है प्रेरणा 
       जयंती पर याद किये गये छत्रपति शिवाजी

जमुआ (गिरीडीह) : जमुआ प्रखण्ड के पी डी पब्लिक स्कूल पोबी में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के तत्वावधान में छत्रपति शिवाजी  की जयंती बुधवार को समारोह पूर्वक मनाई गई। 

ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पाण्डेय ने इस अवसर पर उनकी जीवनी का वर्णन करते हुए कहा कि भारत के बहादुर शासकों में से एक  छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को  शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। 

मराठा साम्राज्य की नींव रखने का श्रेय छत्रपति शिवाजी को जाता है।  बहादुरी और रणनीतियों के लिए जाना जाता है। जिससे उन्होंने मुगलों के खिलाफ कई युद्धों को जीता। छत्रपति शिवाजी स्वराज और मराठा विरासत के लिए जाना जाता हैं। शिवाजी महाराज का विवाह 14 मई, 1640 को सइबाई निम्बालकर के साथ हुआ था। 
शिवाजी सभी धर्मों का सम्मान आदर करते  थे। उनकी सेना में कई मुस्लिम सिपाही भी थे। गुरिल्ला युद्ध मे सभी पारंगत थे। उनका मुख्य लक्ष्य मुगल सेना को हराकर मराठा साम्राज्य स्थापित कर  हिंदुस्तान से मुगल साम्राज्य का अंत करना था। क्रूर औरंगजेब का छक्के छुड़ा दिये।

शिवाजी महिलाओं को भी सम्मान करते थे। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ होने वाली कई हिंसाओ, शोषण और अपमान का विरोध किया। महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन करने पर उनके राज्य में कठोर सजा मिलती थी। उनके नजर में राष्ट्रधर्म ही सर्वश्रेष्ठ धर्म था। 

कार्यक्रम का मंच संचालन पीएलवी सुबोध कुमार साव ने किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। जलसहिया स्मिता सिन्हा, पिनांकल स्कूल नीमाडीह के निदेशक प्रभातचंद्र, प्रतापचन्द्र, मुरलीधर पाण्डेय, विवेकानंद प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि बर्तमान समय में शिवाजी के आदर्श की महत्ता और उसकी  प्रासंगिकता काफी बढ़ गई है। जिससे राष्ट्र नवनिर्माण के लिए उत्प्रेरित होते है। उक्त अवसर पर विद्यालय की छात्र- छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे।