बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

देवरी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन, उपायुक्त ने दिया गादीकला के मृतको के आश्रितों को आर्थिक मदद


देवरी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गादीकला के मृतकों के आश्रितों को उपायुक्त ने दिया आर्थिक मदद
गिरिडीह : जिले के देवरी प्रखंड में बुधवार को "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर उपायुक्त राहुल सिन्हा ने किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि ग्रामीणों के शिकायतों का समुचित निदान करना ही सरकार एवं जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। समस्याओ को प्रखंड स्तर पर ही दूर करने के प्रयास हेतु सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।  इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभाग के तहत संचालित योजनाओं की विस्तार जानकारी दी एवं ग्रामीणों से लाभ उठाने की अपील की गई। 

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा कई आवेदन दिये गए। जिनमें नियोजनालय से सम्बन्धित 1333, राजस्व से 9, मनरेगा से 6, प्रधानमंत्री आवास योजना से 32, समाज कल्याण से 01, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से 979 , पेयजल एवं स्वच्छता से 10, भूमि संरक्षण से 2, जीवन बीमा निगम से 70, आपूर्ति विभाग से 57 एवं अन्य अन्य विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त किया गया। उपायुक्त द्वारा कई मामलों को त्वरित निष्पादन किया  एवं शेष मामले में अविलंब कार्रवाई करते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। 

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा बुधवार को देवरी प्रखंड के कई पंचायतों और गांवों का भ्रमण कर प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी लिया।
इस दौरान उन्होंने प्रखंड के गादीकला गांव का भी निरीक्षण किया और पंचायत में सभी 4 मृतकों के आश्रित कुसुम देवी, पूरण राय, चिंता देवी एवं दुलारी देवी को 20-20 हजार का परिवारिक लाभ स्वरूप आर्थिक मदद दिया गया। 

देवरी प्रखंड परिसर में आयोजित "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में प्रमुख, मुखिया घोस, मुखिया डेंगाडीह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला बाल विकास पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहित स्थानीय जन प्रतिनिधिगण और आम लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें