फरार शराब माफिया श्रीकांत को जमुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
माफियाओं के विरुद्ध अभियान रहेगा जारी : थाना प्रभारी
जमुआ(गिरिडीह): जमुआ पुलिस ने बुधवार को फरार शराब माफिया श्रीकांत वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त श्रीकांत वर्मा डुमरी थाना क्षेत्र के नागाबाद भंडारों का रहने वाला है। इसके विरुद्ध जमुआ थाना में कांड संख्या 298/ 19 के तहत भादवि की धारा 270, 272, 273, 420, 414, 34 और उत्पाद अधिनियम की धारा 47 ए दर्ज है। वर्मा अवैध शराब के धंधे में वर्षों से लिप्त रहा है।
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अवैध कारोबारियों और माफियाओं के विरुद्ध अपना अभियान जारी रखेगा और क्षेत्र को अपराध मुख्त बनाने की दिशा में पहल जारी रखेगी। शराब माफिया की गिरफ्तारी से जंहा एक ओर ग्रामीणों में प्रसन्नता है वही माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें