बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

बैंक ऑफ इंडिया ने लगाया जमुआ के पोबी में शिविर

बैंक ऑफ इंडिया ने शिविर लगा भरवाया केसीसी ऋण फार्म , किया ऋण की वसूली 

जमुआ : प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी बीसी पॉइंट में बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के लाभुक किसानों का केसीसी ऋण फार्म भरने के लिए बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया।  

शिविर में पीएमकेएसवाय के लाभुकों का आधार कार्ड, बैंक खाता, फोटो, भूस्वामित्व रसीद, वंशावली, संपर्क नम्बर, हस्ताक्षर लेकर फार्म भरा गया मुखिया/कृषक मित्र से अभिप्रमाणित करा कर फॉर्म बैंक में जमा किया गया। जिसे शाखा प्रबंधक द्वारा जांचोपरांत नियमानुकूल के सी सी प्रदान किया जायेगा। एनपीए में कमी लाने के उद्देश्य से शिविर में ऋण वसूली भी किया गया। मौके पर मुन्नी देवी, भुनेश्वर दास, चंचला देवी, सीता देवी आदि ने ऋण मुक्ति पाया। 

शिविर में बैंक ऑफ इंडिया खरगडीहा शाखा प्रबंधक मो सादिक़ अंसारी ने केसीसी की विस्तृत जानकारी देते हुए किसानों को आवश्यक दस्तावेज बीसी से भरा कर बैंक में जमा करने के लिए लाभुकों को उत्प्रेरित किये। बैंक क्षेत्र ऋण रिकवरी अधिकारी (एम ओ) मो मोबाशिर ने एनपीए की जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार के ऋण प्रदान किये जाते हैं जिसका चुकता समयानुकूल आवश्यक है। शिविर में बीसी योगेश कुमार पाण्डेय के अलावे काफी संख्या में लाभुक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें