जमुआ के चचघरा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बीडीओ ने कहा पंचायत सचिवालय में ही अब ग्रामीणों को मिलेगा योजनाओं का लाभ
जमुआ (गिरिडीह) : जमुआ प्रखंड के पंचायत सचिवालय चचघरा में बुधवार को "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि समस्या समाधान अब पंचायत सचिवालय में ही होगा प्रखण्ड का चक्कर लगाने से निजात मिलेगी।प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, राष्ट्रीय वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन आदि मामले का भी निपटारा किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय में प्रज्ञा केन्द्र का संचालन होगा। जिसमे आय, स्थानीय, जाति, जन्म, मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र ,बैंकिंग सेवा, झारभूमि सेवा सहित डिजिटल इंडिया का लाभ वीएलई के द्वारा सुगमतापूर्वक नागरिकों को मिलता है । प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के लाभुकों को बीसी के माध्यम से बैंक केसीसी प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि जन समस्यायों का निदान ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। मौके पर बीडीओ द्वारा ऑन द स्पॉट कई मामलों का समाधान किया गया। तथा कई मामलों को सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निष्पादन हेतु अग्रसारित भी कर दिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये ग्राम पंचायत मुखिया धनोखी महतो, पंचायत समिति सदस्य चिंतामणि प्रसाद वर्मा, डालसा के पीएलबी मुकेश कुमार वर्मा, मनरेगा बीपीओ हीरो महतो, पंचायत सचिव संखे किस्कू, रोजगार सेवक संतोष मुर्मू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इजहारुल अंसारी, प्रखंड खाद्य आपूर्ति कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मेंद्र वर्मा, प्रखंड बीपीआरओ, जेएसएस भरत मांझी वीएलई जयप्रकाश वर्मा ने विभागीय जानकारी दिये।
कार्यक्रम के दौरान पेंशन, मनरेगा, पीएम आवास आदि संबंधित 140 आवेदन लाभुकों द्वारा अधिकारियों को सौपा गया। इस "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम वार्ड सदस्य महेंद्र प्रसाद वर्मा, सुगदेव प्रसाद वर्मा, सक्रिय सखी मंडल, पंचायत स्वयंसेवक, सहिया, जलसहिया समेत स्थानीय ग्रामीण मुख्य रूप से मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें