बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री किशोरी बलाल का निधन
किशोरी बलाल के फैंस इस ट्वीट पर दे रहे अपनी प्रतिक्रिया
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री किशोरी बलाल का निधन हो गया है. किशोरी बलाल को अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस में उनकी कावेरी अम्मा के किरदार के लिए जाना जाता है. किशोरी बलाल लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उन्होंने बेंगलुरु के अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. उनकी निधन की जानकारी बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने दी है.
आशुतोष गोवारिकर ने ट्विटर पर किशोरी बलाल की कई तस्वीरें साझा करते हुए श्रद्धांजलि दी है. किशोरी बलाल के श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'ह्रदयविदारक. किशोरी बलाल जी के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं. किशोरी जी, आप अपने दयालु, गर्मजोशी और प्रेम से लबरेज़ व्यक्तित्व के लिए याद की जाएंगी. स्वदेस में आपकी कावेरी अम्मी वाली परफॉर्मेंस याद रहेगी. आप बहुत याद आएंगी.' तमाम सोशल मीडिया यूजर्स और किशोरी बलाल के फैंस इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बात करें किशोरी बलाल की तो उन्होंने साल 1960 में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा कई क्षेत्रिय फिल्मों में अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीता. किशोरी बलाल ने साल 2004 में आई शाहरुख खान की फिल्म स्वेदस में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान की अम्मा की किरदार किया था, जिसके दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसके अलावा किशोरी बलाल ने अय्या और लफंगे परिंदे में भी काम किया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें