बिजली विभाग ने कैम्प लगा बकाया बिजली बिल की किया वसूली
जमुआ प्रखंड के पिंडरसोत पंचायत के तुलसीडीह, टिकोडीह व पिंडरसोत एवं शाली पंचायत के बलीडीह व नईटांड गांव की विच्छेदित बिजली पुनः हुई बहाल
जमुआ(गिरिडीह): बिजली विभाग द्वारा जमुआ प्रखंड के पिंडरसोत व शाली पंचायत में बुधवार को शिविर का आयोजन कर बकाए बिजली बिल की वसूली की गयी। पिंडरसोत मुखिया के पहल पर सहायक विधुत अभियंता मनोज सिंह ने उक्त स्थानों पर कैम्प लगवाया।
यहां बता दें कि पिंडरसोत पंचायत के तुलसीडीह, टिकोडीह व पिंडरसोत एवं शाली पंचायत के बलीडीह व नईटांड गांव के उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा चेतावनी देने के बावजूद कई माह से बिजली बिल जमा नही करने के कारण विद्युत विच्छेद कर दिया गया था। बिजली कटने के बाद आमजनों को हो रही परेशानी को देखते हुए मुखिया प्रतिनिधि मुस्लिम अंसारी ने पहल कर शिविर लगवाया। बताया गया कि उक्त स्थानों से दो लाख रुपये से अधिक की बिल वसूली की गयी। बिल वसूली के बाद उक्त गांवों में बिजली फिर से बहाल कर दी गयी।
शिविर में विधुतकर्मी सरफराज आलम, गणेश वर्मा, सुदेश राणा, रोहित कुमार वर्मा, ऊर्जा मित्र धनराज कुमार, मो सद्दाम ने शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। उक्त अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व विद्युत उपभोक्ता मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें