सोमवार, 7 सितंबर 2020

कांग्रेस पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान, कई ने ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता

कांग्रेस पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान, कई ने ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता
गिरिडीह : जमुआ पूर्वी प्रखंड के सियाटाण्ड मे सोमवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया।  जिसमें जमुआ पूर्वी के विभिन्न गांवों से लोग एकत्रित हुए और सभी लोगों ने बड़े उल्लास के साथ कांग्रेस पार्टी में सदस्यता ग्रहण की। 

पार्टी के गिरिडीह जिलाअध्यक्ष नरेश वर्मा और जमुआ विधानसभा प्रतिनिधि डॉ मंजू कुमारी ने सभी को पार्टी का पट्टा और माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया।

मौके पर जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा की लगभग हर क्षेत्र के लोग बीजेपी से ऊब चुके है। भाजपा वादे तो बहुत करती है, लेकिन करती कुछ नही है। आज देश मे युवा बेरोजगार घुम रहे है और सरकार को इस बात की तनिक भी चिंता नही है। देश मे महंगाई बढती जा रही है जिसे रोकने मे भी केंद्र सरकार विफल हो गई है। 
उन्होंने बताया कि आज लगभग 70 लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है आगे भी काफी लोग कांग्रेस पार्टी मे लोग जुड़ेंगे। 

वंही डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि हम राजनीति मे रहे या ना रहे लेकिन समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। उन्होंने कहा कि लोगो का सेवा करना ही हमारा उद्देश्य है और मै करती रहूंगी।

मौके पर मिडिया प्रभारी शब्बीर हुसैन, अजीत कुमार वर्मा, रामानंद कुमार वर्मा, विजय विश्वकर्मा, हिमांशु, मुकेश, अजेय, बसन्द कुमार वर्मा,  इब्राहिम अंसारी, सुजीत कुमार वर्मा, पंकज वर्मा,  नरेश कुमार वर्मा,  छोटी लाल विश्वकर्मा,  मुंशी राणा, देवी महतो, दिलीप, प्रकाश विश्वकर्मा समेत काफी लोग उपस्थित थे ।

पुलिस ने किया कम्प्यूटर दुकान में चोरी का उद्भेदन, पांच चोर गिरफ्तार

पुलिस ने किया कम्प्यूटर दुकान में चोरी का उद्भेदन, पांच चोर गिरफ्तार
गिरिडीह :  जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज में संचालित हर्ष ट्रेडर्स नामक कंप्यूटर दुकान से चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने चोरी गये चार लाख से अधिक की आठ पीस एलईडी माॅनिटर और चार सीपीयू के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। सोमवार को प्रेसवार्ता कर एसपी अमित रेणु ने उसकी जानकारी दी। मौके पर जमुआ सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार राम भी मौजूद थे।

 एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पांचों अपराधी जमुआ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के है। धरे गए अपराधियों में मिर्जागंज के महेन्द्र ठाकुर, मनोज तूरी, जगरन्नाथडीह के राजकुमार राम, परगोडीह गांव के विक्रम राय और मेदनीटांड गांव निवासी कुलद्धीप दास शामिल है।

 कहा कि गिरफ्तार पांचों अपराधी कई बार पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। लेकिन हर बार घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे। 

एसपी ने बताया कि शक के आधार पर पहले विक्रम राय को दबोचा गया। फिर इसके निशानदेही पर अन्य चारों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि धरे गये पांचों अपराधियों के घर से कंप्यूटर का माॅनिटर और सीपीयू समेत कंप्यूटर के अन्य कई उपकरण बरामद किए गए। अपराधियों के पास से पुलिस ने लोहे का एक औजार भी बरामद किया है जिससे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। 

गौरतलब है कि बीते 11 अगस्त को दुकान संचालक ने चोरी सम्बन्धी प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके आलोक में पुलिस ने उक्त कार्रवाई कर 5 चोरों को धर दबोचने में और चोरी गये समानों को बरामद करने में सफलता हासिल की।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई 30 वर्षीय महिला की हुई मौत, घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई 30 वर्षीय महिला की हुई मौत, घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की
 
डुमरी/गिरिडीह : निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-2 शितलनाला के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। जिंसमे की स्थिति काफी गम्भीर थी। घटना की सूचना मिलने पर निमियाघाट थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच सभी घायलों को तत्काल इलाज़ हेतु रेफरल अस्पताल डुमरी भेजा। जहां चिकित्सकों ने 30 वर्षीय महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों घायल व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया। 

मृतका की पहचान डुमरी थाना क्षेत्र के सिमराडीह निवासी बद्री भुइयां की 30 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी के रूप में किया गया।  बताया गया कि महिला अपने घर सिमराडीह से अपने ससुर के साथ तोपचाची जा रही थी। इसी दौरान शीतलनाला पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। वहीं मृतका के परिजन व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। निमियाघाट थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।

गिरिडीह में बज्रपात बना काल, एक महिला और एक किशोर सहित तीन की हुई मौत

गिरिडीह में बज्रपात बना काल, एक महिला और एक किशोर सहित तीन की हुई मौत
गिरिडीह :  जिले सोमवार को तेज मूसलाधार बारिश के साथ हुई  वज्रपात की घटना में एक महिला और एक किशोर सहित तीन की मौत हो गयी। 

बज्रपात की चपेट में आकर बिरनी थाना क्षेत्र में जंहा एक महिला की मौत हो गई। वंही सरिया थाना क्षेत्र में एक 10वीं कक्षा के छात्र की और देवरी थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार बिरनी थाना क्षेत्र के भरकट्टा स्थित भातुडीह गांव में आज आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बताया गया कि मृतका ब्रह्मदेव स्वर्णकार की पत्नी थी।  वह कुएं के समीप स्नान कर रही थी। इसी दौरान वज्रपात हुआ और वह उसके चपेट में आ गयी। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।

वंही सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह में वज्रपात की चपेट में आने से टुपलाल पंडित का 16 वर्षीय पुत्र सुजीत पंडित आ गया। बताया गया कि सुजीत घर के छत से नीचे उतर रहा था इसी दौरान तेज बिजली कड़की और वह उसके चपेट में आगया। परिजनों ने आनन फानन में उसे इलाज हेतु सरिया अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक सुजीत 10 वीं कक्षा का छात्र था। मामले की सूचना पर बागोडीह मुखिया राजीव कुमार सिंह पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों का ढांढ़स बंधाया।

जबकि देवरी थाना क्षेत्र के राजपुरा में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक मजीद अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र तेजामुल अंसारी था। बताया गया कि तेजामुल तालाब से मछली पकड़ने गया था। इसी दौरान मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात हुई। जिसके चपेट में वह आगया। 

इधर तीनों ही मृतकों के परिजनों का घटना के बाद से  रो-रो कर बुरा हाल है। 

गिरिडीह में कोरोना से हुई नौंवी मौत

गिरिडीह में कोरोना से हुई नौंवी मौत
गिरिडीह : गिरिडीह में कोरोना से नौंवी मौत सोमवार दोपहर को हुआ। मृतक पीरटांड प्रखंड के पालगंज गांव का रहने वाला 80 वर्षीय वृद्ध था। मृतका कोरोना पाॅजिटीव रिपोर्ट सोमवार को ही आया था। 

जबकि सैंपल लेने के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे सुविधानुसार होम आईसोलेशन में रहने का सुझाव दिया था। जानकारी के अनुसार रविवार को उसकी तबीयत खराब हुई। जबकि सोमवार को उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन उसका अंतिम संस्कार के लिए शव को गिरिडीह-डुमरी रोड स्थित बराकर नदी ले गए। 

सोमवार की शाम को आयी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार गिरिडीह कुल 42 नए मामले सामने आएं है। इन नए मामलों में डुमरी में 29 तो बेंगाबाद में नौ, गांडेय में तीन और गिरिडीह सदर में एक संक्रमित की पुष्टि सिविल सर्जन ने किया। इस प्रकार जिले में एक्टिव केसों की संख्या अब बढ़कर 380 के करीब हो गया है।

रविवार, 6 सितंबर 2020

बिरनी में सम्पन्न हुआ बेटी सम्मान समारोह

बिरनी में सम्पन्न हुआ बेटी सम्मान समारोह
 गिरिडीह : दहेज मुक्त झारखण्ड सेवा संघ बिरनी द्वारा मध्य विद्यालय सलयडीह कला के प्रांगण में रविवार को बेटी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में वर्ष 2020 में मेट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण बेटियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर समानित किया गया तथा उनके आत्मविश्वास को बढाते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।

  समारोह के दौरान बेटियों के शिक्षित होंने से समाज और परिवार में उसका प्रभाव पर विस्तार पुर्वक चर्चा किया गया।

 मौके पर संगठन मंत्री राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि बेटी के विकास के लिये शिक्षा को बढावा देना और दहेज रुपी दानव को समाप्त करना ही वर्तमान समय की सबसे बडी मांग है। इसलिये हमें मिलकर इस मुहिम को आगे बढाना होगा और दहेज रूपी दानव को समाज से खत्म करना होगा।  उन्होनें कहा कि जब सती प्रथा जैसी प्रथा समाज से समाप्त हो सकती है तो दहेज प्रथा क्यों नही। 
वंही संघ के जुड़े अधिवक्ता सह कानूनी सलाहकार सन्तोष कुमार द्वारा बेटियों एवं महिलाओं के शिक्षा, अधिकारों एवं उनके सुरक्षा के लिये बने कानूनी प्रावधानों को विस्तार पूर्वक बताया।

मौके पर अपने सम्बोधन में समाजसेवियों एवं अन्य प्रबुद्धजनों ने भी महिलाओं शिक्षा पर जोर दिया। वंही संघ के पदाधिकारियों ने दहेज मुक्त झारखण्ड बनाने हेतु  उपस्थित सभी महिला पुरुष को अपने घर परिवार मे दहेज मुक्त शादी करने का प्रचलन शुरु करने का अपील किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे।

 

अकलियत वेलफेयर सोसाइटी का वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह सम्पन्न

अकलियत वेलफेयर सोसाइटी का वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह सम्पन्न
गांवां / गिरिडीह : गांवां प्रखण्ड अंतर्गत मालडा में रविवार को अकलियत वेलफेयर सोसाइटी की ओर से वार्षिक सम्मेलन सह मैट्रिक परीक्षा 2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे प्रखंड 230 बच्चों को सम्मानित किया गया।

 मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉप 4 लड़कियों में आफरीन प्रवीण 85% पिहरा, शम्मा प्रवीण 83.60% पिहरा, मुस्कान प्रवीण 81.80% मालडा और शाईका प्रवीण 81.20% मालडा सामिल है। वंही टॉप 4 लड़को में मो० वसीम 87.40% पिहरा, मो० अरमान 85% पिहरा, मो तौहीद आलम 81.20% पिहरा और मो०  तसव्वर 80% पिहरा शामिल है। जिन्हें सोसाइटी की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ० जावेद अंसारी,  तौकीर आलम, इमरान अंसारी, मौलाना मुस्तकीम, मौलाना अनवर आदि ने अपने सम्बोधन के दौरान सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों की उत्साह बढ़ाते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना किये। 

वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही ऐसी चीज है जिससे हम दुनिया की हर कामयाबी हासिल कर सकते है। शिक्षा के बिना हमारा जीवन कोरा कागज के समान है। अगर हम अपने जीवन मे बेहतर मुकाम हासिल करना चाहते है तो अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा अग्रसर रहना होगा। 

मौके पर बच्चों ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकगणो को दिया। कार्यक्रम को कामयाब बनाने में सदर हाजी सरफराज साहब, अब्दुल वहाब खान, मो मंसूर आलम,  मास्टर साहब उद्दीन, मो शमशेर, मो साजिद, एज़ाज़ अहमद, मो मंसूर अंसारी, मो मेराज आलम, मो सबदर अली समेत सोसाइटी के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा।

झारखण्ड मजदूर संघ की बैठक में समस्या एवं संगठन विस्तार पर किया गया चर्चा

झारखण्ड मजदूर संघ की बैठक में समस्या एवं संगठन विस्तार पर किया गया चर्चा
गांवां/ गिरिडीह:  गांवां प्रखंड के हटिया परिसर में रविवार को झारखण्ड मजदूर संघ गांवां इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता गिरिडीह जिलाध्यक्ष शुभम भानू और संचालन प्रखंड कोषाध्यक्ष इस्तियाक आलम ने किया। 

बैठक में क्षेत्र में फैले व्याप्त जनसमस्या सड़क, नाली, पेंशन, राशन, रोजगार, आवास, शौचालय, बिजली, शिक्षा एवं दिव्यांगों के समस्याओ पर चर्चा और इन समस्याओं के समाधान के लिए विचार विमर्श किया गया। साथ ही कई नए पदाधिकारियों का चयन करते हुए मनोनीत भी किया गया। 

जिलाध्यक्ष श्री भानू ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज प्रखंड में जिस प्रकार बेरोजगारी और कई समस्या उत्पन्न हुआ है हम गरीब मजदूरो के लिए चिंता का विषय है। अगर संबंधित अधिकारी इस समस्याओ का समाधान नही करते है तो झारखंड मजदूर संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

 बैठक में जन्नतुल फिरदौश, शिवम मुर्मू, मो मनव्वर,  राहुल कुमार, इलयश फैजी, चंद्रदीप आज़ाद, अनिल यादव, मुस्ताक, रोहित,संजय, उमेश, तुषार, नितेश, बिकाश, संतोष, सागर, दिलशाद, साहब, सुभम, मुनीब, सोनू कुमार, सूरज प्रीतम, हर्षवर्धन सिसोदिया, मनीष अवस्थी, शाहबाज सरफराज एवं सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने बैठक कर चुनाव आयोग को लिखा पत्र

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने बैठक कर चुनाव आयोग को लिखा पत्र
किया पंचायत चुनाव में दिव्यांगों का सीट आरक्षित करने की मांग

गांवां/ गिरिडीह : राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का एक बैठक रविवार को गांवां में किया गया। बैठक कि अध्यक्षता पार्टी के गिरिडीह जिला सचिव मो इस्तियाक आलम ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी पंचायत चुनाव में दिव्यांगों का सीट आरक्षित करने से संबंधित बातो पर मंथन किया गया।

 मो इस्तियाक ने कहा कि आजादी के बाद से अभी तक किसी भी चुनाव में दिव्यांगों को चुनाव लड़ने का अवसर नही प्राप्त हुआ है। इसलिए उन्होंने आज चुनाव आयोग का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने के लिए एक पत्र लिख कर चुनाव आयोग को भेज दिए ताकि आगामी पंचायत चुनाव में दिव्यांगों के लिए सीट आरक्षित किया जा सके। 
कहा कि जिस तरह अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षण दिया जाता है।उसी तरह हम असहाय दिव्यांगों की भी भागीदारी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में संतोष कुमार, मो मनव्वर, विक्रम कुमार, अनिल कुमार, शिवम मुर्मू आदि लोग उपस्थित थे।

शॉट सर्किट से लगी बिजली दुकान में आग, लाखों का बिजली उपकरण जला

शॉट सर्किट से लगी बिजली दुकान में आग, लाखों का बिजली उपकरण जला
सरिया/गिरिडीह : थाना क्षेत्र के बागोडीह मोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप संचालित अजय इलेक्ट्रॉनिक्स नामक बिजली उपकरण बिक्रेता की दुकान में शनिवार की देर रात शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस अगलगी की घटना में लाखों का बिजली का उपकरण जलकर राख हो गया। दुकान संचालक अजय मंडल के अनुसार लगभग 6 -7 लाख के समान जल कर खाक हो गए।

बताया गया कि हर दिन की तरह दुकान मालिक अजय मण्डल दुकान बंद कर रात को निकल गए। इसके बाद देर रात को उन्हें घटना की जानकारी मिली। 

गौरतलब है कि दो मंजिला बिल्डिंग के नीचे तल्ले में यह दुकान संचालित है। जबकि इसके ठीक ऊपर गैस एजेंसी की दुकान है। वंही उस बिल्डिंग में और उसके आसपास के घरों में कई परिवार भाड़े पर रहते हैं। बताया गया कि रात में अचानक धुआं उठते देख लोगों ने बिल्डिंग मालिक को इसकी सूचना दी। बिल्डिंग मालिक ने दुकान संचालक को मामले से अवगत कराया सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचे। इस बीच उन्होंने सरिया पुलिस को घटना से अवगत करा दिया।

दुकानदार अजय मंडल के पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने काम शुरू किया। लोगों की मदद से आग पर काबू पा ली गई। लेकिन इस दौरान दुकान के अंदर का सारा सामान जल कर खाक हो चुका था। वहीं सरिया पुलिस की सूचना पर राजधनवार से दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। लेकिन तबतक लगभग आग बुझाई जा चुकी थी। 

डाड़ीडीह तालाब में डूबने से हुई एक युवक की मौत

डाड़ीडीह तालाब में डूबने से हुई एक युवक की मौत
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डंडीडीह तालाब में डूबने से आज एक युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक हेठलापीठ निवासी जय नारायण दास का पुत्र लालू दास था। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


बताया जाता है कि आज सुबह उसे उसके दोस्त अनुराग पासवान, आकाश पासवान, सोनू पासवान, राहुल पासवान  नहाने के लिये तालाब ले गए थे। जबकि लालू तैरना नहीं जानता था। बाबजूद वह अपने दोस्तों के कहने पर नहाने तालाब में उतर गया। इसी दौरान तालाब के भीतर फिसलन वाली मिट्टी में उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी मे चला गया और तालाब में डूब गया। 

घटना के उसके साथी बाद में हो-हल्ला मचाने लगें। खबर सुन  काफी संख्या में लोग तालाब के पास जुटे और उसकी खोजबीन शुरू कर दी। गांव के तैराक युवकों की टोली तालाब में उसकी खोज बीन करने लगे। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी तालाब पर पहुंच गए। 

काफी मशक्क्त और घण्टो खोज के बाद स्थानीय तैराक युवकों ने उसके शव को खोज कर तालाब से बाहर निकाला। मौके पर मौजूद मुफ्फसिल थाना की पुलिस मृतक युवक के शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

एक साजिश के तहत सीसीएल प्रबंधन कबरीबाद परियोजना को बन्द करने में जुटी है : ऋषिकेश मिश्रा

एक साजिश के तहत सीसीएल प्रबंधन कबरीबाद परियोजना को बन्द करने में जुटी है : ऋषिकेश मिश्रा
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने बैठक कर लिया कई निर्णय

गिरिडीह : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ( इंटक) की बैठक बनियाडीह के आरसीएमएस कार्यालय स्थित फुटबॉल ग्राउंड के समक्ष सम्पन्न हुई।   राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा की अध्यक्षता और संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार के संचालन में हुई इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। 

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल परियोजना पदाधिकारी से मिलेगा एवं विभिन्न मुद्दों पर वार्तालाप करेगा। और पूर्व में हुए कोलियरी कर्मी लिपिक एवं क्लर्क के स्थानांतरण को लागू करने अथवा उनका टेबल स्थानांतरण करने की मांग करेगा। इसके अलावे कोयला चोरी पर अभिलंब रोक लगाने,  वर्षों से जमे पदाधिकारियों का स्थानांतरण हेतु सीसीएल मुख्यालय को परियोजना की ओर से पत्र प्रेषित करने के साथ सीएसआर  फंड से सीसीएल क्षेत्र का विकास करने आदि की मांग करेगा।

  बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तो अक्टूबर माह में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के बैनर तले उन्हीं मांगों को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के पदाधिकारी एवं श्रमिक साथी धरना के माध्यम से अपना विरोध दर्ज करेंगे।

मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा ने कहा कि एक साजिश के तहत सीसीएल गिरिडीह प्रबंधन काबरीबाद परियोजना कि सारी मशीन को ऑपेनकास्ट ले जा रही है। कहा कि प्रबंधन एक साजिश के तहत कुछ यूनियन से मिलकर  कबरीबाद  परियोजना को तालाबंदी की ओर  ढकेलने पर तुली है। श्री मिश्रा ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन की इस साजिश को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ इंटक कभी कामयाब नहीं होने देगी। जरूरत पड़ा तो कबरीबाद परियोजना का चक्का जाम करेगा। 

बैठक में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के उपाध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश शाह, तनवीर  हयात, सरफराज अंसारी, केसर तोहिद ,प्रदीप पासवान, इकबाल अंसारी, सैफुद्दीन खान, अजीत कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे|